/sootr/media/media_files/2025/07/05/cbi-officer-2025-07-05-10-34-25.jpg)
ग्वालियर में शुक्रवार रात एक ऐसे फर्जी अफसर का भांडाफोड़ हुआ, जो खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था। फर्जी अफसर खुद को गृह मंत्रालय में पदस्थ बताकर सरकारी नौकरी और मंत्रालय से जुड़े काम दिलाने का झांसा देता था।
उसकी कार पर भी मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की फर्जी नेम प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने उसे एक मॉल से गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति ने अपने फर्जी अफसर को ट्रैप कर पुलिस को सूचना दी।
मॉल में पकड़ा गया ठग
घटना शुक्रवार रात की है, जब ग्वालियर के एक मॉल में आरोपी मोहित शेखावत नाम से घूम रहा था। ठगी का शिकार हुए युवक अमित को इसकी जानकारी मिली और उसने अपने दोस्तों के साथ उसे मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद तुरंत जनकगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमित से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 9 लाख
अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी के लिए वह एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर सक्रिय था।
वहीं उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी ने खुद को CBI अधिकारी बताते हुए कई विभागों में पहचान होने की बात कही।
धीरे-धीरे भरोसा जीतकर उसने फूड इंस्पेक्टर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये की डिमांड रखी। अमित ने उसे पैसे दिए तो वह पैसे लेकर फरार हो गया। काफी समय तक अमित उसे खोजता रहा, लेकिन वह लगातार बचता रहा। आखिरकार मॉल में घूमते हुए पकड़ा गया।
जांच में खुली नकली CBI अफसर की पोल
पुलिस पूछताछ में आरोपी की असल पहचान सामने आई। पकड़ा गया ठग खुद को मोहित शेखावत, CBI अफसर बताता था, असल में वह मनोज श्रीवास, भिंड के गोहद का निवासी निकला। उसकी कार से फर्जी नंबर प्लेट, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष की नेम प्लेट और CBI जैसी पहचान पत्र की नकलें भी बरामद की गईं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
fake officer arrested | फर्जी अधिकारी गिरफ्तार | ग्वालियर न्यूज | नौकरी के नाम पर ठगी | फूड इंस्पेक्टर की नौकरी के नाम पर ठगी | MP News | Gwalior News
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us