/sootr/media/media_files/2025/03/08/F10n8k5Ob5bdEu3fz4hK.jpg)
ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अकाउंट ऑफिसर (AO) एनके शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी ने कहा कि एओ एनके शर्मा उनके साथ अनुशासनहीन और अपमानजनक व्यवहार करते हैं। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि अकाउंट ऑफिसर ने उसे घंटों ऑफिस में बैठाकर रखा और व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं। महिला की शिकायत के बाद जीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नरोत्तम भार्गव ने मामले का संज्ञान लिया और विभाग की आंतरिक परिवाद समिति से तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।
शिकायत में क्या है?
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका पति का निधन हो चुका है और उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के तहत जीडीए में काम मिल। 95 वर्षीय वृद्ध सास और बेटे की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। वह 2021 में साडा से स्थानांतरित होकर जीडीए में कार्यरत हुईं। महिला के अनुसार, 28 फरवरी को एनके शर्मा ने उन्हें 1 और 2 मार्च को छुट्टी के बावजूद बजट कार्य के लिए कार्यालय आने को कहा था। जब महिला ने बताया कि उनकी सास बीमार हैं और अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है, तब भी उन्होंने उन्हें 4 मार्च को नोटिस दिया। महिला का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से एओ एनके शर्मा उन्हें परेशान कर रहे हैं और पहले भी साडा में उनकी एक वेतन वृद्धि रुकवा चुके हैं।
ये भी खबर पढ़ें... साइको किलर ने किए 25 दिन में 5 मर्डर, शव से करता था गंदा काम
दबाव और मानसिक प्रताड़ना
महिला ने आगे कहा कि ऑफिस का काम केवल 5 से 10 मिनट का होता था, लेकिन उन्हें अक्सर आधे से एक घंटे तक बैठाकर रखा जाता था। इस दौरान, अकाउंट ऑफिसर ने उनकी व्यक्तिगत जीवन और कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला ने बार-बार विरोध किया, लेकिन उनकी हरकतें नहीं रुकीं। महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि वह अब उनके साथ काम करने में सहज नहीं महसूस करतीं और चाहती हैं कि उन्हें एओ एनके शर्मा से जुड़े कार्यों से अलग रखा जाए।
एओ एनके शर्मा का बयान
इस पूरे मामले में एओ एनके शर्मा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिला कर्मचारी को नोटिस दिया था और वह महिला इस वजह से झूठी शिकायत कर रही हैं। शर्मा का कहना है कि उनकी किसी भी हरकत से महिला को मानसिक या शारीरिक परेशानी नहीं होनी चाहिए।
ये भी खबर पढ़ें... कब्र से लड़की का शव निकालकर, दरिंदो ने कर दिया ये गंदा काम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कदम
ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव ने महिला की शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की गहराई से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग की आंतरिक परिवाद समिति से तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक