गुजरात के वलसाड में छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी साइको किलर ( Psycho killer ) निकला है। आरोपी ने इस वारदात के पहले 25 दिन में ही चार और हत्याओं का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट ट्यूशन से घर लौट रही थी। इस दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त आरोपी ने युवती को झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
इतना ही नहीं, दरिंदे ने वारदात वाली जगह दो घंटे बाद फिर लौटकर आया था। यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया था। इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
रेप और हत्या की घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद वलसाड जिले के तीन डिप्टी एसपी के नेतृत्व में LCB, SOG Crime Branch समेत पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं। जांच टीमों के पास आरोपी की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी यह थी कि छात्रा के पास से ही एक खाली बैग और एक टी-शर्ट मिली थी। बैग और टीशर्ट से पकड़ा गया आरोपी रेलवे ट्रैक के पास के CCTV चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे में वही टी-शर्ट पहने और वही बैग टांगे एक शख्स नजर आया। इसके बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को आरोपी के फुटेज भेजे गए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा CCTV footage खंगाले गए। जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चोरी की एक वारदात में सूरत की लाजपोर जेल में बंद रहा था। मई में ही वह जमानत पर रिहा हुआ था।
पानी की टंकी में गिरे जुड़वां भाई-बहन की मौत, चुपचाप दफनाया, जांच जारी
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने कबूल किया है कि इस वारदात के एक दिन पहले ही उसने तेलंगाना सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी। वहीं, इससे पहले उसने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। वलसाड एसपी ने बताया कि आरोपी की बातों और उसके व्यवहार से लगता है कि वह बहुत शातिर है। आरोपी से पूछताछ में कुछ और अनसुलझे अपराधों का खुलासा होने की पूरी संभावना है।
बिना काम किए सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी 5 महीने की सैलरी, जानिए कैसे
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक