आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम में 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्चों को दफना दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुटी है। घटना शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदीना कॉलोनी क्षेत्र में की है। घटना के बाद परिजनों ने बच्चों के शवों को चुपचाप कब्रिस्तान में दफना दिया।
'मैं छलांग लगाता हूं, तू रील बना', फिर गहराई से बाहर नहीं आया युवक
घटना के समय पत्नी थी मौजूद
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि वह हम्माली करता है। उसके मकान की ऊपरी मंजिल पर समाज का आमिर कुरैशी और उसकी पत्नी पम्मी अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ किराए से रहते हैं। घटना के समय ऊपर किराए से रहने वाली पम्मी अपने बच्चे हसन और लड़की फातिमा के साथ घर के अन्दर थी, तभी घर के अन्दर से आवाज आई कि उसके बच्चे हसन और फातिमा दोनों पानी के ड्रम में गिर गए हैं, तो उसका पति अमीर और दोस्त बिलाल दोनों आए और बच्चों को पानी के ड्रम में से निकाल कर देखा तो दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, बाद में आमिर और बिलाल दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के घर कुरैशी मंडी शैरानीपुरा रतलाम चले गए, जहां दोनों बच्चो को शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया।
रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़े कॉन्ट्रैक्ट किलर, गुजरात से भागे थे शूटर
चार माह के थे जुड़वां बच्चे
पुलिस ने मृत बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि 2 साल पहले से परिजन इस मकान में किराए से रह रहे थे, बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके चार माह के दो जुड़वां बच्चे थे। दिन में जब वक्त जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी बच्चे पानी के ड्रम में गिर गए और पत्नी भी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया और उसके बाद जब पति घर पहुंचा तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, बेटा-बेटी की मौत, महिला को बचाया
पुलिस कर रही मामले की जांच
दरअसल मामले में रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि, पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि 4 माह के दो बच्चों के ड्रम में डूबने से मौत हो गई है, सूचना पर हमने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कब्र खुदवाकर निकाले शव
रतलाम पुलिस ने हत्या की शंका की सूचना पर कब्रिस्तान से कब्र खुदवा कर दो 4 - 4 माह के बच्चों के शव को बाहर निकलवाया जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मां ने ही अपने नन्हें बच्चों को पानी में डूबा कर मौत के घाट उतारा है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी अगर हत्या की गई है तो हत्या में लिप्त किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
पुलिस को मिली थी सूचना
मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी के मदीना कॉलोनी में बुधवार के दिन दो छोटे बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई थी, उनकी मौत नहीं हत्या की गई है और हत्या किसी और के द्वारा नहीं मासूम बच्चों की मां ने ही उन्हें पानी में डूबा कर मौत के घाट उतारा है जिस पर माणक चौक थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए एक प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम साहब को भेजा था जिस पर एसडीएम साहब ने तहसीलदार को निर्देशित करके नियम अनुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया जिस पर आज पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान से निकला कर जांच परीक्षण के लिए भेजा हैं।
दरअसल एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि कल दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई थी इसके बाद पुलिस को नौकरी द्वारा सूचना मिली थी कि बच्चों को उनकी मां के द्वारा पानी में डूबा कर मारा गया है एक बात और प्रकाश में आई है इस महिला के पहले भी एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई है, फिलहाल दोनों बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकाल कर उन्हें जांच परीक्षण के लिए भेजा है आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक