Gwalior IT Raid : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी मशहूर परिवार हॉस्पिटल ग्रुप (Parivar Hospital Group) पर की गई, जहां अस्पताल रोड और मांडरे की माता स्थित दोनों शाखाओं पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा विभागीय अधिकारी शामिल हैं और वे अब अस्पताल की आय से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं।
टैक्स चोरी के आरोप
आयकर विभाग की टीम ने ग्वालियर में परिवार हॉस्पिटल समूह पर कर चोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अस्पताल की दो शाखाओं पर की गई, जहां विभागीय अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR
IT Raid मामले पर पूर्व सीएम उमा भारती की खरी-खरी… किस अजगर का किया जिक्र?
एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर रहे हैं जांच
इस छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी टीम शामिल है, जो दोनों शाखाओं में आय से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच में जुटी है। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें कर चोरी के गंभीर आरोप सामने आए थे।
ये खबर भी पढ़ें...
Exclusive | पहली बार सिर्फ The Sootr पर देखिए IT Raid के सबसे बड़े मगरमच्छ का चेहरा
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार पर EOW ने दर्ज की एफआईआर
हॉस्पिटल ने नहीं दिया आय का सही ब्यौरा
आयकर विभाग का आरोप है कि परिवार हॉस्पिटल ग्रुप ने अपनी आय का सही ब्यौरा नहीं दिया और इस तरह कर चोरी की। इस मामले में गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।