ग्वालियर के जेएएच में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से 45 लाख रुपए की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने 15 लोगों को जेएएच में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाने का सपना दिखाकर 3- 3 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद पीड़ितों को ना नौकरी मिली और ना ही रुपए वापस मिले। पीड़ितों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिनेश पाल, वीरू पाल, मालती, देवेन्द्र पाल, राजेन्द्र बघेल, हरीशंकर पाल, देवेन्द्र सोनी, पवन पाल, हर्ष यादव, सौरभ, दिलीप, ध्यानेन्द्र सिंह, रामनिवास, भूपसिंह और बिहारी पाल से ठगी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...जयपुर की होटल हयात में हुई हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा, 1 करोड़ 44 लाख के जेवरात बरामद
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह की महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी (53) ने कुछ समय पहले जेएएच में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती को लेकर कुछ लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया था। उसने न्यू बजरंग नगर में रहने वाले दिनेश पाल (26) को इसकी जानकारी दी थी। ऊषा ने दिनेश को बताया था कि जेएएच में कर्मचारियों के लिए भर्ती निकली है और वह इन भर्तियों पर नौकरी लगाने में मदद कर सकती है। ऊषा ने दिनेश को कहा कि उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है।
15 लोगों को दिया नौकरी दिलाने का झांसा
नौकरी की जानकारी मिलने के बाद दिनेश ने अपने साथ- साथ अपने रिश्तेदारों को भी नौकरी दिलाने की सोची। उसने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों से बातचीत कर दिनेश ने ऊषा को बताया कि 15 लोग नौकरी करना चाहते थे।
इसपर ऊषा ने उनसे तीन- तीन लाख रुपए की डिमांड की। फिर दिनेश पाल और उसके परिजनों ने करीब 45 लाख रुपए ऊषा को दे दिए। काफी समय तक नौकरी ना मिलने पर दिनेश को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी महिला ऊषा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें