साइबर ठगी : गैस बिल कम करने के लालच में पंचायत सचिव ने गवाएं लाखों

मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में एक पंचायत सचिव से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव को हैकर्स ने गैस बिल कम करने का लालच दिया और वह जाल में फंस गया।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Panchayat Secretary cyber fraud 10 lakh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cyber ​​fraud Gwalior : साइबर ठगी लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। इस बार साइबर जालसाजों ने ग्वालियर के एक पंचायत सचिव को अपना शिकार बनाया। जालसाजों ने पंचायत सचिव को झांसा देकर उनके खाते से 10 लाख रुपए उड़ा लिए हैं। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पंचायत सचिव को हैकर्स ने गैस बिल कम करने का लालच दिया था। पंचायत सचिव जाल में फंस गए और 10 लाख रुपए गंवा दिए।

गैस बिल कम करने का दिया था झांसा

हैकर्स ने अवंतिका गैस कंपनी के नाम से पंचायत सचिव को एसएमएस भेजकर गैस बिल कम करने का दावा किया। इस झांसे में आकर मनोज शर्मा ने लिंक पर क्लिक कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

डिजिटल अरेस्ट कर 26 साल की महिला के कपड़े उतरवाए और ठग लिए गए 1.7 लाख

सभी थानों में 1 दिसंबर से साइबर डेस्क होगी चालू, भोपाल बना पहला जिला

क्लिक करते ही बैंक खाता खाली

एसएमएस में भेजे गए लिंक को खोलते ही पंचायत सचिव का मोबाइल हैक हो गया और उनके खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए गए। लिंक पर क्लिक करते ही उनका खाता खाली हो गया।

यह घटना प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है, जहां धोखाधड़ी के शिकार हो रहे लोग अब भी जागरूकता की कमी से परेशान हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।

पहले पिता को भेजी गई लिंक

हैकर्स ने सबसे पहले पंचायत सचिव के पिता को लिंक भेजा, लेकिन उन्होंने लिंक न खोलने की सलाह दी। इसके बाद ठगों ने सीधे मनोज शर्मा को निशाना बनाया और उनका गैस बिल कम करने का वादा किया।

बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज 

पंचायत सचिव मनोज शर्मा ने ग्वालियर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि खाते से पैसे निकलने के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया, जिससे उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस लगातार लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Gwalior News ग्वालियर न्यूज साइबर ठगी एमपी हिंदी न्यूज Cyber ​​fraud