ग्वालियर के यात्रियों के लिए सुविधा, इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे 5 अतिरिक्त जनरल कोच

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चलने वाली ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए 5 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों के लिए यह सुविधा आने वाले त्योहारों के लिए की गई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आने वाले त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा सूची अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए ट्रेन में अलग से कोच बढ़ानें का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है। ये अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 कोच लगाए जाएंगे। 

9 सितंबर से 31 दिसंबर तक लगेंगे कोच

पश्चिम-मध्य रेल प्रशासन ने ये सुविधा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई है। गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 9 सितंबर से 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी के 5 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

गाड़ी में 21 कोच होंगे...

16 सामान्य श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 2 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Gwalior passengers facility Intercity Express 5 coaches

 

रेलवे न्यूज इंटरसिटी एक्सप्रेस Intercity Express 5 अतिरिक्त जनरल कोच 5 general coaches ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी