सिगरेट के 15 रुपये पर चलीं 15 गोलियां, जीतू पटवारी बोले- एमपी की कानून व्यवस्था का ये हाल

ग्वालियर के महाराजपुरा में उधारी से इनकार पर बदमाशों ने किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस मामले पर जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मोहन यादव पर तंज कसा है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
gwalior fire case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके के शनिचरा रोड स्थित देवनारायण मार्केट में शुक्रवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। महज 15 रुपए की सिगरेट की उधारी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बड़ा की 15 गोलियां दुकान पर फायर की गईं। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और इलाके में दहशत फैला दी। मामले का सीसीटीवी भी सामने आया और इसको लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठे।

बाइकों पर आए बदमाश, उधार न देने पर मचाया उत्पात

हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक छोटू भदौरिया, दुकान में घुसा और सिगरेट मांगी। जब दुकानदार सुरजीत मावई ने 250 रुपए की पुरानी उधारी का जिक्र किया, तो छोटू ने बाद में देने की बात कही। लेकिन जब दुकानदार ने सिगरेट के पैसे पहले देने को कहा, तो छोटू झगड़ने लगा और काउंटर से जबरन सिगरेट उठाने लगा। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और छोटू दुकान से चला गया।

रात 11 बजे गैंग के साथ लौटा और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी

करीब रात 11 बजे छोटू भदौरिया अपने साथियों आदित्य सिंह, अमन सिंह और 3 अज्ञात युवकों के साथ दो बाइकों पर लौटकर आया। सभी ने मिलकर दुकान के सामने खड़े होकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आसपास के दुकानदार और ग्राहक दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हमलावरों के पास हथियार थे और उन्होंने खुलेआम गोली चलाई। गोलियों के निशान गोविंद किराना स्टोर की दीवार, अंदर रखे फ्रिज और बगल के फौजी ढाबा की दीवार पर मिले हैं।

यह भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह की टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी वाली फाइल बंद, जांच में नहीं निकला कोई दोषी

पुलिस मौके पर नहीं पहुंची

इस बड़ी वारदात की सूचना तत्काल महाराजपुरा थाना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस पहले से ही छत्रपाल सिंह हत्याकांड और गोला का मंदिर चक्का जाम में व्यस्त थी। जिस कारण समय रहते कोई पुलिस दल मौके पर नहीं पहुंचा। दुकानदारों ने कहा कि पुलिस समय पर पहुंचती तो शायद हालात और खराब नहीं होते।

एसएसपी के संज्ञान में आने पर दर्ज हुई FIR

घटना के अगले दिन शुक्रवार की शाम को जब मामला एसएसपी धर्मवीर सिंह के संज्ञान में आया, तब जाकर एक्शन शुरू हुआ। पुलिस ने छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं।

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर तंज कसा और लिखा 15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था! ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है! ये वही मध्यप्रदेश है जहां सबसे असफल गृहमंत्री (मोहन यादव) न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न पद छोड़ पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...टेंट सिटी कंपनी ने कारोबारी की बोट ली और पहुंचाया नुकसान, पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट

घटना को 5 अहम बिंदुओं में समझें 

  • सिगरेट की उधारी को लेकर छोटू भदौरिया और दुकानदार सुरजीत मावई में हुआ विवाद।
  • रात 11 बजे बदला लेने लौटा छोटू, साथियों के साथ दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग।
  • गोलीबारी से दुकानदारों में दहशत, दुकानों और दीवारों पर लगे गोलियों के निशान।
  • पुलिस व्यस्त रही, घटनास्थल पर नहीं पहुंची समय पर।
  • एसएसपी के संज्ञान में आते ही मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

gwalior | firing | Jitu Patwari | एमपी कानून व्यवस्था

Jitu Patwari जीतू पटवारी गृहमंत्री firing gwalior एमपी कानून व्यवस्था