MP News: मध्यप्रदेश के फेमस हनुवंतिया टापू को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें वहां पहले टेंट सिटी लगाने वाली कंपनी पर स्पीड बोट और बड़ी बोट (जलपरी) को खुर्द-बुर्द करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में दोनों बोट के मालिक ने बीड़ पुलिस चौकी से लेकर एसपी और डीजीपी तक को शिकायत की है, पर अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पीड़ित कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
भोपाल के पुनीत चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के जरिए सितंबर 2020 में हनुवंतिया में 3 स्पीड बोट, 1 जलपरी सहित अन्य सामग्री खरीदी थी। चतुर्वेदी ने 2 स्पीड बोट वहां से हटा लीं, लेकिन 1 स्पीड बोट और जलपरी वहीं रखी रही। चतुर्वेदी का दावा है कि उन्होंने ये दोनों बोट वहां रखी रहने दीं। टेंट सिटी लगाने वाली कंपनी सनसेट ने उनसे जलपरी पर जल महोत्सव की ब्रांडिंग करने की मंजूरी ली, जो उन्होंने दे दी। बाद में वे जब हनुवंतिया पहुंचे तो उनकी बोट जर्जर हालत में मिलीं। इस पर उन्होंने जानकारी चाही तो पता चला कि कंपनी ने उनके साथ धोखा किया और इनकी बोट को नुकसान पहुंचाया।
चतुर्वेदी बोले- मुझे नहीं दिए पैसे
जब चतुर्वेदी ने एमपी पर्यटन विकास निगम में शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि पता चला कि टेंट सिटी लगाने वाली कंपनी सनसेट की ओर से उन्हें 50 हजार रुपए की राशि दी गई है, जबकि पुनीत का कहना है कि उन्हें कोई राशि नहीं दी गई। नियम अनुसार, कंपनियों के बीच 20 हजार रुपए से ज्यादा का पेमेंट नकद नहीं होता है। उनका कहना है कि कंपनी झूठ बोल रही है। उन्हें कभी कोई राशि नहीं दी गई। इस मामले में द सूत्र ने सनसेट से जुड़े प्रणब वीर और हितेश्वर सिंह को उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
यह भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह की टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी वाली फाइल बंद, जांच में नहीं निकला कोई दोषी
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
चतुर्वेदी का दावा है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लिहाजा द सूत्र ने बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय से भी दो बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। पीड़ित पुनीत चतुर्वेदी का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है। उन्हें राशि नहीं दी गई, इसके उलट उनकी एक स्पीड बोट और एक बड़ी बोट को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने ये दोनों चालू कंडीशन में हनुवंतिया के परिसर में छोड़ी थीं, लेकिन उन्हें खुर्द बुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें...MP News : मेडिकल स्टोर की लापरवाही ने ली महिला की जान, दर्द से परेशान महिला को दे दी सल्फास
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें