/sootr/media/media_files/2025/05/17/T0IWFrB5AjLvdr7akbyw.jpg)
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर घिरे हुए हैं। इस बीच उनसे जुड़े पुराने विवादों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। ऐसाा ही एक विवाद चिकन पार्टी से जुड़ा है। दरअसल मंत्री जी ने 2023 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पिकनिक और चिकन पार्टी की थी, जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो में वह पहाड़ी पर सुंदर नजारा दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शाह के साथ मौजूद एक व्यक्ति कहता है आज हमने एक्सपेंसिव लंच किया है, दाल बाटी और चिकन भरता शानदार बना।
फाइल दबा दी गई, कोई नहीं पाया गया दोषी
जब तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज से पूछा गया कि जांच में क्या निकला, तो उन्होंने कहा, मामला पुराना है, याद नहीं। मैंने जांच पूरी कर रिपोर्ट भेज दी थी। वहीं शिकायतकर्ता अजय दुबे ने बताया कि जिस अधिकारी पर शिकायत थी, वही अब एपीसीसीएफ बन चुके हैं। और तकनीकी रूप से जांच उन्हीं के पास है। दुबे ने कहा कि उनका बयान आज तक दर्ज नहीं किया गया। अजय दुबे का आरोप है कि फाइल को जानबूझकर दबा दिया गया है। अफसरों के पास जवाब नहीं कि कार्रवाई हुई भी या नहीं?
खुले में चूल्हे पर बना भरता और मुर्गा
दूसरे वीडियो में साफ देखा गया कि पहाड़ी क्षेत्र में दो प्राइवेट लग्जरी गाड़ियां और एक सरकारी वाहन खड़े थे। वहीं कुछ लोग पत्थर पर बने कच्चे चूल्हे पर खाना पका रहे थे। विजय शाह पूछते हैं, क्या-क्या बना है? जवाब मिलता है, चिकन और भरता बन चुका है। शाह कहते हैं, सही पिकनिक तो आज हुई है।
शिकायत और जांच भी हुई लेकिन कोई दोषी नहीं
इस मामले में शिकायतकर्ता ने फील्ड डायरेक्टर पर संरक्षण देने का आरोप लगाया था। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस पार्टी की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय शाह ने कोर एरिया में नियमों का उल्लंघन किया, आग जलाई और मांस पकाया। उन्होंने जांच की जिम्मेदारी फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति को देने पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि उन्हीं संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए गए थे।
चार मुख्य बिंदुओं पर हुई जांच
STR के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज ने इस मामले की जांच की थी। उन्होंने इन चार बिंदुओं पर जांच की थी। जिसमें, मांस कहां से और किसने लाया? पार्टी का आदेश किस अधिकारी ने दिया? शाह के साथ कौन-कौन था और किस गेट से एंट्री हुई? वीडियो में दिख रहे वनकर्मी की ड्यूटी किस बीट में थी?
फील्ड डायरेक्टर से लेकर रेंजर तक के बयान
रेंजर सुनील पांद्रे, वनपाल रश्मि बान, वनरक्षक घनश्याम पटेल, और अन्य कर्मचारियों के बयान लिए गए। कुछ कर्मचारियों ने जंगल से मुर्गा लाने की बात कबूल की, लेकिन यह नहीं बता सके कि वह मुर्गा कहां से आया। अधिकारियों ने पिकनिक वाली जगह से मुर्गे के अवशेष लाने को कहा, मगर इसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।
यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने Civil Judge Bharti पर लगी रोक हटाई, 3 महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश
टाइगर को पास से देखने का आरोप, फोटो भी पेश की गई
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मंत्री के काफिले को बाघ के पास ले जाया गया। इसकी फोटो भी शिकायत के साथ संलग्न की गई, जिसमें SDO विनोद वर्मा भी दिखे। पूछताछ में बताया गया कि टाइगर दूर था, चढ़ाई के कारण नजदीक लगा।
यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने Civil Judge Bharti पर लगी रोक हटाई, 3 महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश
इस खबर को 5 आसान पॉइंट्स में समझिए
पूर्व मंत्री विजय शाह ने टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पार्टी की, वीडियो खुद शेयर किया था।
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने शिकायत कर जांच की मांग की, फील्ड डायरेक्टर पर संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
चार जांच बिंदुओं पर वन विभाग ने बयान दर्ज किए, पर जवाबदेही तय नहीं हो सकी।
जांच अधिकारी बोले, उन्हें याद नहीं, क्या नतीजा आया था। रिपोर्ट भेज दी गई थी।
एक्टिविस्ट का आरोप, जांच को दबा दिया गया और फाइल बिना कार्रवाई के बंद कर दी गई।
thesootr links
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी | Vijay Shah