BHOPAL. ग्वालियर में तत्कालीन टीआई की पत्नी के आलीशान मधुवन होटल पर वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए बुलडोजर चला दिया है। यह होटल पुलिस की दबंगई और राजनीतिक रसूख के चलते वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था। सोमवार को डीएफओ के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने होटल पर बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई को रुकवाने के खुद टीआई मौके पर पहुंचे थे, लेकिन डीएफओ के आगे थाना प्रभारी एक न चली और वन विभाग ने पूरी जमीन से अतिक्रमण हटाया।
राजनीतिक रसूख के दम पर जमीन पर किया कब्जा
दरअसल, ग्वालियर के कई थानों में पदस्थ रह चुके दबंग थाना प्रभारी विनय शर्मा की पत्नी प्रियंका शर्मा ने राजनीतिक रसूख के दम पर घाटीगांव थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई हाईवे किनारे वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। इसके बाद प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से जंगल की इस जमीन की रजिस्ट्री और डायवर्सन कर नामांतरण करवा लिया था।
महिला का दावा कोर्ट ने किया खारिज
इसके बाद प्रियंका शर्मा ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के बाद यहां अवैध निर्माण होटल का निर्माण कराया गया था। वन भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी जब वन विभाग को लगी तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया, इसके बाद वन विभाग ने मामले को लेकर अदालत पहुंचा। कई सालों तक केस चलने थाना प्रभारी की पत्नी का दावे को कोर्ट ने खारिज कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... महिला पार्षदों का भारी हंगामा, CMO की चप्पलों से पिटाई , दी जान से मारने की धमकी , 9 लोगों पर FIR, जानें पूरा मामला
काम नहीं आया पुलिसिया रौब
कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम अवैध रूप से बने आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाने आगरा मुंबई पहुंची। इस दौरान कब्जाधारी थाना प्रभारी विनय शर्मा पहुंच गए और अपना पुलिसिया रौब बताते हुए डीएफओ अंकित पांडेय को फोन भी लगाया लेकिन ये कदम कोई काम नहीं आया। लेकिन कार्रवाई चलते रही। इसके साथ वन विभाग ने होटल को ढहा दिया। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और पुलिस को होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों के आक्रोश का झेलना पड़ा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें