सिंधिया के पास एक पिस्टल और दो राइफल, प्रशासन ने थमाया नोटिस, अब एक हथियार करना होगा सरेंडर

ग्वालियर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 50 शस्त्र लाइसेंसधारी ऐसे है जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं। यानी एक व्यक्ति अधिकतम दो शस्त्र रख सकता है, लेकिन यहां सरकारी आंकड़ों के उलट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास दो से ज्यादा हथियार है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Jyotiraditya Scindia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र की मोदी सरकार ( Modi government ) ने हथियार रखने को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें एक व्यक्ति अपने पास दो हथियार ही रख सकेगा। यदि तीसरा हथियार (third weapon ) सरेंडर नहीं किया जाता है, तो वह अवैध माना जाएगा। नए नियम में एक व्यक्ति अधिकतम दो हथियार ही रख सकता है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में 50 शस्त्र लाइसेंसधारी हैं, जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री के पास दो से अधिक शस्त्र है। अब उन्हें एक शस्त्र सरेंडर करना होगा। ग्वालियर जिला प्रशासन ( Gwalior District Administration ) ने ऐसे सभी 50 शस्त्र लाइसेंसधारकों को नोटिस भेजे हैं।

  • गर्भकाल …
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

केंद्रीय मंत्री सिंधिया को जिला प्रशासन का नोटिस

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को ग्वालियर जिला प्रशासन (district administration ) ने नोटिस भेजा है। केंद्रीय मंत्री को इस नोटिस के माध्यम से आर्म्स एक्ट के उल्लंघन को लेकर शस्त्र सरेंडर करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के पास कई शस्त्र हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...सिंधिया ने गडकरी से की मुलाकात, घंटेभर हुई बात... गुना, शिवपुरी, चंदेरी, चाचौड़ा और कोलारस विधायक भी रहे साथ

शस्त्र के लिए 1200 आवेदन लंबित

ग्वालियर एसपी ने शस्त्र के लिए आए 250 आवेदन वापस कर दिए हैं। वहीं 1200 आवेदन अपर कलेक्टर कार्यालय में लंबित हैं। इन आवेदनों को छह महीने से ज्यादा समय बीत गया है। लाइसेंस के लिए लोगों द्वारा लगातार आवेदन भेजे जा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा मिल रही है। नेताओं की सिफारिशों पर शास्त्र के लिए आवेदन आ रहे हैं। एडीएम टीएन सिंह के अनुसार तीन शस्त्र लाइसेंसधारकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एसपी Gwalior district Administration लाइसेंसधारी आर्म्स नियमों उल्लंघन