सिंधिया ने गडकरी से की मुलाकात, घंटेभर हुई बात... गुना, शिवपुरी, चंदेरी, चाचौड़ा और कोलारस विधायक भी रहे साथ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए नितिन गडकरी से मुलाकात की और सड़क परिवहन प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति का अनुरोध किया।

Advertisment
author-image
Ravi Kant Dixit
एडिट
New Update
guna parliamentary area development
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया अपने साथ गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरों, कस्बों के चुनिंदा जनप्रतिनिधियों को भी साथ लेकर गए थे। सिंधिया और गडकरी के बीच गुना लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बात हुई। 

सिंधिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मेरे लोकसभा क्षेत्र गुना का विकास मेरी प्राथमिकताओं में है। इस सिलसिले में नितिन गडकरी से मुलाकात की और विभिन्न प्रोजेक्ट्स को स्वीकृत करने का अनुरोध किया। 

ये खबर भी पढ़िए...अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, दे दी ये नसीहत

आपको बता दें कि पिछले दिनों सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र के कार्यों को लेकर बैठक कर रूपरेखा तैयार की थी। इसके बाद उन्होंने शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, चंदेरी व चाचौड़ा विधायक और गुना व शिवपुरी के जिलाध्यक्ष के साथ गडकरी से मुलाकात की। बैठक के बाद सिंधिया ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन सडकों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम का पूरे शहर को सार्वजनिक नोटिस, लिखा- बेसमेंट में पार्किंग की जगह दूसरा उपयोग एक माह में बंद करें

क्या हैं गुना संसदीय क्षेत्र की मांगें...जानिए?

  1. गुना-देवास नेशनल हाईवे 46 पर अभी 4 लेन ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-देवास हाईवे रोड को सिक्स लेन हाईवे में परिवर्तित करना। 
  2. पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण शिवपुरी से सवाई माधौपुर 4 लेन नेशनल हाईवे का निर्माण। 
  3. नेशनल हाईवे 46 पर गुना बायपास पर सर्विस रोड और अंडर पास का निर्माण। 
  4. गुना-देवास नेशनल हाईवे 46 पर टोल प्लाजा से फतेहगढ़ के बीच फ्लाईओवर का निर्माण। 
  5. नेशनल हाईवे 46 पर बने गुना बायपास के दूसरे छोर पर रिंग रोड का निर्माण। 
  6. गुना-देवास नेशनल हाईवे 46 पर दौराना चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण। 
  7. नेशनल हाईवे 46 पर भगौरा-गुना रोड पर अंडर ब्रिज का निर्माण। 
  8. नेशनल हाईवे 46 पर शिवपुरी बायपास के दूसरे छोर पर रिंग रोड का निर्माण। 
  9. गुना-देवास नेशनल हाईवे 46 से जुड़े कोलारस, लुकवासा, बदरवास के इंटरनल क्षेत्र  में कंक्रीट फोर लेन सड़क का निर्माण। 
  10. करेरा में नेशनल हाईवे 27 पर कॉलेज चौराहा एवं सिलारपुर में फ्लाईओवर का निर्माण। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम में कार्यभार बदले, IAS मिश्रा को स्वच्छता मिशन, दिव्यांक और पांडे पर भी जताया भरोसा

बैठक में सिंधिया ने इन नेताओं को भी बुलाया  

बैठक में सिंधिया ने शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, गुना जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी और चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची को भी बुलाया था। इस मौके पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकनगर के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी मौजूद रहे। 

बैठक में सिंधिया ने इन नेताओं को भी बुलाया  

चर्चा में आई यह खास मुलाकात 

इस मुलाकात की सूबे में खूब चर्चा हो रही है। अमूमन सांसद अपने क्षेत्र की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं तो अकेले ही जाते हैं, लेकिन हाल के वर्षों में यह पहला मौका है, जब कोई सांसद अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के सिलसिले में विधायकों के साथ किसी केंद्रीय मंत्री से मिला हो। सिंधिया ने अपने क्षेत्र के पांच विधायकों के साथ गडकरी से मुलाकात की।

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

 

Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Nitin Gadkari नितिन गडकरी Parliamentary Area Development गुना संसदीय क्षेत्र Guna Parliamentary Area पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक जजपाल सिंह