मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में स्थित श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह की शानदार शुरुआत की जा रही है। इस आयोजन में सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक अनूठा उदाहरण पेश किया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस अवसर पर हनुमान कथा का वाचन मोहम्मद फैज खान करेंगे, जो राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, नई दिल्ली के संयोजक हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में धार्मिक सद्भाव और एकता का संदेश भी देता है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद फैज द्वारा हनुमान कथा के माध्यम से धार्मिक सद्भाव बढ़ाने की कोशिश होगी।
/sootr/media/post_attachments/a5c1726b-215.jpg)
हनुमान कथा वाचन 9 अप्रैल को
श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के तहत मोहम्मद फैज खान 9 अप्रैल को शाम 7 बजे से श्रीकृष्ण मंगल परिसर, लालबाग रोड में हनुमान कथा का वाचन करेंगे। उनके साथ इंदौर से आए भजन गायक ओम शरण मीणा भी अपनी सुमधुर भजनों और संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को रामभक्ति में डुबो देंगे। एक मुस्लिम कथा वाचक द्वारा रामभक्ति का यह अनूठा उदाहरण देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है, और यह सांप्रदायिक एकता को बल देता है।
ये खबर भी पढ़िए... अप्रैल 2025 व्रत-त्योहार: चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक, जानें पूरे महीने के व्रत-त्योहार
विशाल बाइक रैली 6 अप्रैल को
हनुमान जन्मोत्सव के तहत 6 अप्रैल को एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली दोपहर 3 बजे गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से निकलेगी। रैली में सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों पर हजारों भक्त हिस्सा लेंगे। रैली का मार्ग सिंधीपुरा गेट, बुधवारा, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली और राजपुरा गेट से होकर झूलेलाल मंदिर, सिंधी बस्ती पर समाप्त होगा। मार्ग में श्रद्धालुओं का स्वागत फूलों से किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए... विदेशी डिग्री को मान्यता मिलना अब होगा आसान, UGC ने नए नियम किए लागू
10 अप्रैल को भजन और सत्संग की रात
10 अप्रैल को श्री कृष्ण मंगल परिसर में भजन संध्या और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू होगा, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों के साथ शहर के कई श्रद्धालु भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भक्ति संगीत और सत्संग से भरा होगा, जो श्रद्धालुओं को एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।
ये खबर भी पढ़िए... किसान नेता डल्लेवाल ने 126 दिनों बाद भूख हड़ताल खत्म की, फतेहगढ़ साहिब महापंचायत में किया एलान
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में अब फोन न उठाने वाले अफसरों को सबक, जिला पंचायत सदस्य लाएंगे निंदा प्रस्ताव
हनुमान जयंती पर शोभायात्रा और भंडारा
12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा सुबह 9 बजे लोधीपुरा के विल मंदिर से शुरू होगी और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, भक्तों की टोली और भक्ति संगीत शामिल होंगे। इस दिन मंदिर परिसर में विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त हनुमानजी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे।