हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान देख भोपाल कांग्रेस कार्यालय में जलेबी तो बनी, लेकिन हो गई मोय- मोय

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई लेकिन बाद में पिछड़ गई। अब भोपाल में कांग्रेस नेताओं का जलेबी बनाते हुए एक वीडियो सामने आया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही थी लेकिन कुछ देर बाद तस्वीर बदल गई। बीजेपी ( BJP ) ने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) में कांग्रेस कार्यालय के बाहर से पार्टी नेताओं की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां कांग्रेस नेता हरियाणा में आगे चल रहे थे तो जलेबी बांट रहे थे लेकिन जैसे ही कांग्रेस पिछड़ी तो नेताओं के चेहरों पर मायूसी छा गई। अब इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर निशाना साधा है। बता दें कि हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जलेबी को लेकर दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा था।

बीजेपी का निशाना

दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ( BJP spokesperson Narendra Saluja ) ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कांग्रेस नेता जलेबी बनाते नजर आ रहे हैं। इन कांग्रेस नेताओं का वीडियो शेयर करते हुए सलूजा ने लिखा कि जीतू पटवारी ( Jeetu Patwari ) की मध्य प्रदेश कांग्रेस खुद अपने नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाती है। 

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर निशाना साधते हुए सलूजा ने आगे लिखा कि जलेबी फैक्ट्री वाले बयान को लेकर राहुल गांधी का पूरे देश में मजाक उड़ रहा है और खुद कांग्रेसी भी मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हैं। कांग्रेसियों ने भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर सड़क पर जलेबी बनाकर राहुल गांधी को संदेश दिया कि जलेबी किसी फैक्ट्री में नहीं बनती, जलेबी ऐसे ही बनती है। पार्टी तेल लेने गई थी उसके बाद अब राहुल गांधी जलेबी लेने फैक्ट्री चले गए।

ये भी खबर पढ़िए... Haryana Assembly Election Results 2024 LIVE : रुझानों में BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

राहुल ने क्या कहा था?

हरियाणा विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Elections ) प्रचार के दौरान राहुल गांधी राज्य के गोहाना पहुंचे थे। जहां उन्हें फेमस मातू राम की जलेबी ( Jalebi ) खाने को मिली। इसे खाने के बाद कांग्रेस नेता ने जलेबी की तारीफ की और इसे विदेश में निर्यात करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े खाने में जलेबी बनाने के लिए लोगों को रोजगार दिया जाना चाहिए। इसके बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि जलेबी किसी फैक्ट्री में नहीं बनती, न ही इसे बनाने के लिए कोई मशीन होती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BJP कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 जीतू पटवारी MP BJP नरेंद्र सलूजा बीजेपी मध्य प्रदेश हरियाणा विधानसभा चुनाव राहुल गांधी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा एमपी न्यूज राहुल का जलेबी बयान भोपाल कांग्रेस कार्यालय