बहन को बोले अपशब्द तो कर दी दोस्त की हत्या

एक अक्टूबर को घर से लापता हुए युवक का शव तालाब के पास पड़ा मिला। इस मामले में बहुत ही रहस्यमय खुलासा हुआ है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
a
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के थूहा पड़रिया गांव में बहन को अपशब्द कहने पर आरोपी ने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लोहे का हथियार भी बरामद हुआ है, जिससे उसने अरुण की हत्या की थी। बताया गया है कि फाइनल ईयर का छात्र अरुण 1 अक्टूबर की रात से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 

कहां मिला अरुण का शव?

8 अक्टूबर की सुबह थूहा पड़रिया तालाब के पास से बहुत तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो एक युवक का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचीं। शव की शिनाख्त अरुण के रूप में हुई।

पाना मारकर की हत्या

मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 1 अक्टूबर को गांव के हनुमान मंदिर के पास अरुण सिंह अपने दोस्त आनंद और राघवेंद्र के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बताया गया है कि इस स्थान पर शाम को गांव के ज्यादातर लोग आते हैं। रात करीब 10 बजे अरुण के पास एक लड़की का कॉल आया तो वह उससे बात करने लगा। आनंद और राघवेंद्र वहां से घर चले गए। लेकिन आनंद अपने घर से बोरिंग वाला पाना लेकर आया। अरुण तालाब किनारे बैठा था, तभी उसने उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए और मौके से भाग गया। 

भोपाल में चरित्र संदेह के चलते पत्नी के किए छोटे-छोटे टुकड़े

बहन को बोले थे अपशब्द

आरोपी आनंद सिंह लोधी ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसकी पहले अरुण से अच्छी दोस्ती थी। 2 साल पहले दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हआ था, तभी से अरुण और आनंद की बातचीत कम हो गई थी। कुछ दिन पहले अरुण ने आनंद की बहन को लेकर दोस्तों के बीच अपशब्द बोले थे। इससे अरुण, आनंद से बदला लेने की सोचने लगा और उसने हत्या का प्लान बनाया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश जबलपुर मर्डर मिस्ट्री जबलपुर मर्डर जबलपुर पुलिस जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश समाचार