/sootr/media/media_files/kODjaJcCkBLKxmW7X2HQ.jpg)
जबलपुर के थूहा पड़रिया गांव में बहन को अपशब्द कहने पर आरोपी ने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लोहे का हथियार भी बरामद हुआ है, जिससे उसने अरुण की हत्या की थी। बताया गया है कि फाइनल ईयर का छात्र अरुण 1 अक्टूबर की रात से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
कहां मिला अरुण का शव?
8 अक्टूबर की सुबह थूहा पड़रिया तालाब के पास से बहुत तेज बदबू आ रही थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो एक युवक का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचीं। शव की शिनाख्त अरुण के रूप में हुई।
पाना मारकर की हत्या
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 1 अक्टूबर को गांव के हनुमान मंदिर के पास अरुण सिंह अपने दोस्त आनंद और राघवेंद्र के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बताया गया है कि इस स्थान पर शाम को गांव के ज्यादातर लोग आते हैं। रात करीब 10 बजे अरुण के पास एक लड़की का कॉल आया तो वह उससे बात करने लगा। आनंद और राघवेंद्र वहां से घर चले गए। लेकिन आनंद अपने घर से बोरिंग वाला पाना लेकर आया। अरुण तालाब किनारे बैठा था, तभी उसने उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए और मौके से भाग गया।
भोपाल में चरित्र संदेह के चलते पत्नी के किए छोटे-छोटे टुकड़े
बहन को बोले थे अपशब्द
आरोपी आनंद सिंह लोधी ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसकी पहले अरुण से अच्छी दोस्ती थी। 2 साल पहले दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हआ था, तभी से अरुण और आनंद की बातचीत कम हो गई थी। कुछ दिन पहले अरुण ने आनंद की बहन को लेकर दोस्तों के बीच अपशब्द बोले थे। इससे अरुण, आनंद से बदला लेने की सोचने लगा और उसने हत्या का प्लान बनाया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक