MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात, डैम हुए ओवरफ्लो

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, और अन्य जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में जलभराव और जनहानि का खतरा बढ़ गया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
madhya-pradesh-heavy-rainfall
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में सोमवार रात से जारी भारी बारिश मंगलवार को भी जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी भोपाल में कई घरों में पानी घुसने के साथ-साथ कई कॉलोनियों और सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया है।

प्रदेश में जीवनदायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर ने सूबे में कई इलाकों में स्थिति को और गंभीर बना दिया है। नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है। एमपी के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। आगे जानते हैं अलग-अलग इलाकों में कैसी है बारिश की स्थिति...

VIDEO में देखिए नर्मदा का रौद्र रूप… | Patrika News | हिन्दी न्यूज

एमपी अब तक 25.4 इंच बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की एक्टिविटी रही। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना हुआ है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश जारी है।

विभाग ने बताया कि इस मानसूनी सीजन में मध्यप्रदेश में 25.4 इंच बारिश हो चुकी है। एमपी में सामान्य बारिश का अनुमान 16 इंच था, यानी कि करीब 9 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।

विदिशा में लापरवाही

विदिशा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्यारसपुर में पॉलिथीन ओढ़ी एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी, तभी कॉलोनी में पानी का तेज बहाव आया और बच्ची बह गई। उसके भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बहने लगा। बच्ची को चौराहे पर खड़े लोगों ने समय रहते पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। इस तरह की घटनाएं चिंता का कारण बनी हैं।

कोलांस नदी एक फीट ऊपर 

भोपाल में रात से ही बारिश का दौर जारी है। सीहोर जिले में भी बारिश हो रही है, जिससे कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। इससे बड़ा तालाब में पानी का स्तर बढ़ रहा है। फिलहाल, बड़ा तालाब में 1661.05 फीट पानी है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है।

डैम और नदियों का उफान

गुना जिले के बमोरी के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट जाने के कारण डैम ओवरफ्लो हो गया, जिससे आसपास के गांवों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। इसी प्रकार, इटारसी में तवा डैम के 9 गेट खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल जिले में सतपुड़ा बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे इलाके में पानी का स्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है।

हालात और खराब हो गए जब विदिशा के शमशाबाद तहसील के नहरयाई गांव में एक कच्चा घर गिरने से 60 वर्षीय महिला मुल्लो बाई की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जनहानि को लेकर चिंता बढ़ गई है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कच्चे घर अधिक हैं। वहीं, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच ब्यारमा नदी उफान पर आ गई, जिससे गोपालपुर गांव में दंपत्ति बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर

श्योपुर जिले में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी गांव के किनारे तक पहुंच गया है। प्रशासन ने यहां भी तुरंत अलर्ट जारी किया है।

रायसेन में बारिश से डैम फुल 

बाड़ी बारना बांध के छह गेट खोले गए थे। अधिक बारिश के कारण दो गेट ढाई ढाई मीटर खोले गए, जिससे 53 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अब आठों गेट तीन-तीन मीटर खोले गए हैं, जिससे साठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। निचली बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

सतपुड़ा डैम के 5 गेट खोले गए

Satpura Dam : सारणी के सतपुड़ा डेम के सीजन में पहली बार खोले गए सभी 14 गेट,  तवा नदी में विहंगम नजारा

सतपुड़ा डैम (Satpuda Dam) के पांच गेट खोलने की जानकारी भी सामने आई है। बैतूल के सारणी स्थित इस बांध के गेट 2.2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं, और अब तक इस बांध में 757 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है और यह सुनिश्चित किया है कि पानी के स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

साथ ही, तवा डैम (Tawa Dam) के गेट भी खोले गए हैं। तवा डैम के 9 गेट सुबह 7-7 फीट तक खोले गए थे। जलस्तर 1159.80 फीट तक पहुंच चुका है। इससे नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

नर्मदापुरम के स्कूलों में छुट्टियां 

तेज बारिश को देखते हुए भोपाल में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। नर्मदापुरम में भी सुबह 8:30 बजे स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया गया था। हालांकि, तब तक कई छात्र स्कूल जाने के लिए घर से निकल चुके थे। इन बारिशों के दौरान राहत कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल में फंसे 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं अशोकनगर में 67 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

विदिशा के स्कूलों में छुट्टी

एमपी में मानसून का कहर जारी है। विदिशा के कलेक्टर ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा कि 30 जुलाई 2025 को कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों को अवकाश रहेगा।

राजधानी में सड़कें हुई जलमग्न

Bhopal: Due To Continuous Rain In Bhopal, Roads Are Filled With 1.5 Feet Of  Water, People Are Troubled, Level - Amar Ujala Hindi News Live - Bhopal: भोपाल में लगातार बारिश से सड़कों

भोपाल और विदिशा जिले में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। खासतौर से विदिशा के शमशाबाद और शाहपुर पुलिया में पानी भर गया है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। इस दौरान लोग अपने कामों के लिए निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। सीहोर जिले के बुधनी और इछावर क्षेत्र में प्राकृतिक झरनों में भी बढ़ी हुई जलधारा देखी गई है, जिसके कारण प्रशासन ने झरनों के पास जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद, स्थानीय लोग इन इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

एमपी के 5 शहरों में कितनी बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (इंच)कितनी होनी थी (इंच)कम या अधिक
भोपाल21.0317.173.86 ज्यादा
इंदौर10.1714.994.83 कम
जबलपुर26.2018.687.52 ज्यादा
ग्वालियर31.2011.1020.10 ज्यादा
उज्जैन13.0215.322.30 कम

 एमपी के इन जिलों में सबसे अधिक बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (इंच)कितनी होनी थी बारिश (इंच)कम या अधिक 
टीकमगढ़42.2616.4025.86 ज्यादा
निवाड़ी42.1112.7229.39 ज्यादा
मंडला41.9821.6920.30 ज्यादा
छतरपुर38.6914.8923.80 ज्यादा
अशोकनगर36.1015.2220.89 ज्यादा

एमपी के इन जिलों में इतनी बारिश

जिलाअब तक हुई बारिश (इंच)इतनी होनी थी बारिश (इंच)कम या ज्यादा
खंडवा9.7313.173.44 कम
इंदौर10.1714.994.83 कम
बुरहानपुर10.3611.771.41 कम
खरगोन10.9212.781.86 कम
शाजापुर10.9815.264.29 कम

ओंकारेश्वर बांध के खुले 14 गेट

लगातार बारिश के चलते और बढ़ते जलस्तर के कारण इंदिरा सागर बांध के गेट खोले गए हैं। यहां से आने वाले पानी की स्थिति को देखते हुए ओंकारेश्वर बांध के भी 14 रेडियल गेट खोल दिए गए हैं। अभी बांध का जलस्तर 195.18 मीटर है।

ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया  - 14 gates of Omkareshwar dam opened, shops removed from ghats in lower area

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे से अपस्ट्रीम में स्थित इंदिरा सागर बांध से 6076 क्यूमेक्स पानी छोड़ा तय हुआ। इसके चलते ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं। इनसे कुल 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के कुल 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, और सीहोर जिलों में 4.5 से 8 इंच तक भारी बारिश होने की संभावना है। इससे और अधिक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे प्रशासन और नागरिकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, राजगढ़ समेत कई जिलों में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP Weather update | MP Weather Update Today | एमपी मौसम | एमपी मौसम अपडेट | एमपी मौसम अलर्ट | एमपी मौसम न्यूज | एमपी मौसम रिपोर्ट | एमपी मौसम विभाग 

मौसम विभाग एमपी मौसम विभाग एमपी मौसम रिपोर्ट एमपी मौसम न्यूज एमपी मौसम अलर्ट एमपी मौसम अपडेट एमपी मौसम MP Weather Update Today MP Weather update डैम नर्मदा नदी
Advertisment<>