MPPSC 2024 प्री के सवालों पर लगी याचिका में हाईकोर्ट ने यह पूछ लिया

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्री के नौ सवालों पर लगी आपत्तियों पर 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट की सिंगल बैंच का आदेश आया था। इसमें आंसर की पर लगी सभी आपत्तियां खारिज कर दी गई थीं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्री के नौ सवालों पर लगी आपत्तियों पर सोमवार (21 अक्टूबर) शाम को हाईकोर्ट सिंगल बैंच का आदेश आया था। इसमें आंसर की पर लगी सभी आपत्तियां खारिज कर दी गई थीं। अब इस मामले में लगी रिट अपील पर सुनवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन इसमें जबलपुर हाईकोर्ट ने अहम बात कह दी है, जिसके बाद अब इसमें उम्मीदवारों को राहत मिलना मुश्किल है।

हाईकोर्ट ने मौखिक तौर पर यह कह दिया

इस मामले में सिंगल बैंच के आदेश के खिलाफ उम्मीदवारों ने डबल बैंच में अपील की है। इस पर तीन दिसंबर को सुनवाई हुई और उम्मीदवारों की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने दस मिनट तक तर्क रखे और सवालों के आंसर को गलत बताया। दो सवालों को लेकर मुख्य तौर पर बात रखी गई। लेकिन तर्क सुनने के बाद चीफ जस्टिस ने साफ कह दिया कि आप याचिका विड्रा करेंगे या फिर मेरिट पर आर्डर करें। इस पर अधिवक्ता द्वारा समय लिया गया है और दो सप्ताह बाद याचिका फिर लगेगी।

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 पर HC में सुनवाई बढ़ी, एजी नहीं पहुंचे

HC की सिंगल बैंच ने यह दिया था आदेश

हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने प्री के सवालों पर लगी आपत्तियों को लेकर अक्टूबर में 18 पन्नों का विस्तृत आदेश जारी किया था। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि कोर्ट द्वारा विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा तैयार मॉडल आंसर की में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश काफी कम होती है। सामान्य तौर पर तभी हो सकती है जब कोई दुर्भावनावश इस तरह की मॉडल आंसर की तैयार हो। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है, इसलिए इस मामले में हाईकोर्ट के दखल देने का कोई मामला नहीं बनता है। इसलिए सभी आपत्तियां खारिज की जाती हैं। जस्टिस विशाल मिश्रा ने यह आदेश जारी किया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर हाईकोर्ट मध्य प्रदेश मप्र लोक सेवा आयोग रिजल्ट पर सवाल mppsc 2024 pre mppsc 2024 answer key MP हाईकोर्ट न्यूज