MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 पर HC में सुनवाई बढ़ी, एजी नहीं पहुंचे

एमपी पीएससी मेंस 2023 पर बुधवार को होने वाली अहम सुनवाई फिर आगे बढ़ गई है। एजी प्रशांत सिंह उपलब्ध नहीं थे, शासकीय अधिवक्ता द्वारा इसमें समय मांगा गया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
MPPSC continues
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) मेंस 2023 पर बुधवार को होने वाली अहम सुनवाई फिर आगे बढ़ गई है। एजी प्रशांत सिंह उपलब्ध नहीं थे, शासकीय अधिवक्ता द्वारा इसमें समय मांगा गया। इस पर यह समय दिया गया और अगले सप्ताह इस पर सुनवाई तय की गई। 

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट पर सुनवाई सोमवार को

लंबी लग रही तारीख, फिर बात आई रिजल्ट की

इस सुनवाई के लिए शासन की ओर से समय चाहा गया। इस पर उम्मीदवारों की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने कहा कि इसे अगले सप्ताह ही रख लिया जाए। इस पर चीफ जस्टिस की बेंच ने पूछा कि क्या इमरजेंसी है कोई, जिस पर अधिवक्ता ने कहा कि रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। इस पर चीफ जस्टिस ने इसे अगले सप्ताह रखने के निर्देश दिए।

बीती सुनवाई में यह हुआ था

इसके पहले सोमवार दो दिसंबर को चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की और उन्होंने सिंगल बेंच द्वारा राज्य सेवा 2023 प्री के दो सवालों को गलत ठहराने पर एजी से पक्ष सुना। खासकर सोमवार के दिन कबड्डी संघ के मुख्यालय कहां पर है इस सवाल को लेकर जिरह चली। इस पर एजी प्रशांत सिंह ने कई बार दलील देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले है, जिसमें आंसर की पर सवाल नहीं उठ सकते हैं। लेकिन चीफ जस्टिस ने सीधे कह दिया कि कबड्डी संघ का दफ्तर जयपुर के पहले कहां पर था, उसके दस्तावेज लेकर आईए। यदि दफ्तर बदलता रहा तो दिल्ली आंसर सही है, लेकिन यदि जयपुर रहा है तो वह देखेंगे। अगली सुनवाई में विलियम बैंटिंक वाले सवाल पर भी जिरह होगी अभी केवल एक सवाल पर तर्क हुए हैं। 

DGP के लिए तीन नामों अरविंद, कैलाश और अजय पर यूपीएससी की मोहर

उलझ गई है 2023 परीक्षा

सिंगल बेंच पहले ही 16 मई को आदेश दे चुकी है कि दो प्रश्नों को गलत मानने के बाद नए सिरे से रिजल्ट होना चाहिए और इसका लाभ सभी को होना चाहिए। अब इसी बात पर डबल बैंच आगे बढ़ी है, बैंच ने यदि इस आंसर की को लेकर सवाल उठाते हुए फैसला दे दिया तो फिर पीएससी को या तो सुप्रीम कोर्ट जाना होगा। नहीं तो नौबत नए सिरे से प्री का रिजल्ट जारी करने की आ जाएगी, जिसमें कई लोग बाहर होंगे और कई अंदर, यानी जो मेंस नहीं दे सके उन्हें फिर से स्पेशल मेंस की पात्रता होगी। 

11 DSP अधिकारियों की हुई तैनाती, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

एजी कह चुके रिजल्ट पर स्टे नहीं, हम रिजल्ट देंगे

सोमवार को सुनवाई के दौरान बेंच ने एक बार फिर पूछा कि कोई अर्जेंट नहीं हो तो इसे अगले सप्ताह सुनवाई पर लेते हैं। इस पर उम्मीदवारों की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने कहा कि छह हजार बच्चों के मेंस का रिजल्ट रुका है, जो मार्च 2024 में हुआ था। इस पर एजी ने फिर दोहराया कि हम रिजल्ट देंगे, इस पर कोई स्टे नहीं है। उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर की सुनवाई में भी एजी ने यही कहा था कि रिजल्ट प्रकाशित कर रहे हैं,  पर रिजल्ट नहीं आया। सोमवार को एक बार फिर एजी ने दावा किया कि रिजल्ट जारी करेंगे, इस पर कोई स्टे नहीं है। लेकिन पीएससी इस बात को जानने के लिए तैयार नहीं है। 

MPPSC राज्य सेवा 2023 पर हाईकोर्ट में फिर हुई सुनवाई, पीएससी ने सिंगल बैंच के आर्डर पर लिया है स्टे

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज एमपी राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 MPPSC एमपी हिंदी न्यूज एमपी पीएससी 2023