10 दिन में रिकॉर्ड दाखिल नहीं किया तो DPI पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्तियों के मामले में डीपीआई अंतिम मौका दिया है। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 10 दिन में रिकॉर्ड पेश नहीं किया तो 25 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
high-court-penalty-on-dpi-teacher-appointment-rules
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में डीपीआई (डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन) को निर्देश दिया है कि वह उन शिक्षकों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करें, जिनकी स्नातकोत्तर (Post Graduation) में अंक 50 प्रतिशत से कम हैं, लेकिन उनकी मार्कशीट में सेकेंड डिवीजन (Second Division) दर्ज है। साथ ही हाईकोर्ट ने डीपीआई को 10 दिनों का समय देते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं करने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

जानें क्या है पूरा मामला

अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, वृंदावन तिवारी और विनायक प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्तियों में अनियमितताओं को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि करीब 1 हजार 700 ऐसे शिक्षक हैं, जिनके स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत से कम अंक होने के बावजूद उनकी मार्कशीट में "सेकेंड डिवीजन" लिखा है, इसलिए उन्हें नियुक्ति दी गई। दूसरी ओर कई अभ्यर्थी जिनके 49.9% अंक हैं और उनकी मार्कशीट में "थर्ड डिवीजन" दर्ज है, उन्हें डीपीआई ने नियुक्ति देने से इनकार कर दिया।

नौ बार दिया मौका, मगर…

हाईकोर्ट ने 23 सितंबर 2023 को अंतरिम आदेश जारी कर डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय) को इस संबंध में रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इसके बाद नौ बार अलग-अलग तारीखों 23.9.2023, 27.10.2023, 09.01.2024, 03.05.2024, 22.07.2024, 27.8.2024, 24.09.2024, 24.10.2024) पर रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का मौका दिया गया, लेकिन अब तक डीपीआई द्वारा जानकारी जमा नहीं की गई है।

शासन के नियमों पर सवाल

मध्य प्रदेश शासन के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति के लिए संबंधित विषय में "द्वितीय श्रेणी" (Second Division) अनिवार्य है, जबकि एनसीटीई (NCTE) के नियम के मुताबिक, संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इस असंगतता को लेकर हाईकोर्ट में शासन के नियमों को संवैधानिकता की कसौटी पर परखा जा रहा है।

हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी

मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत (Chief Justice Suresh Kumar Kait ) और जस्टिस विवेक जैन (Justice Vivek Jain) की डबल बेंच ने डीपीआई की निष्क्रियता को गंभीरता से लेते हुए आखिरी बार 10 दिनों का समय दिया है। यदि 10 दिन में रिकॉर्ड समय पर दाखिल नहीं किया गया, तो 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। याचिकाओं की अगली सुनवाई 16 दिसंबर 2024 को होगी।

FAQ

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने डीपीआई को क्या आदेश दिया है?
डीपीआई को 10 दिन के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
डीपीआई पर जुर्माना क्यों लगाया जाएगा?
यदि रिकॉर्ड 10 दिन में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो डीपीआई पर ₹25,000 का जुर्माना लगेगा।
मामले में विवादित मुद्दा क्या है?
स्नातकोत्तर में 50% से कम अंक वाले शिक्षकों को नियुक्ति देने और "थर्ड डिवीजन" वाले अभ्यर्थियों को वंचित करने का मामला विवाद का केंद्र है।
एनसीटीई के नियम क्या कहते हैं?
एनसीटीई के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं।
याचिकाओं की अगली सुनवाई कब है?
इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर 2024 को होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jabalpur High Court Jabalpur News जबलपुर हाईकोर्ट जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षक भर्ती डीपीआई पर जुर्माना DPI Penalty शिक्षा विभाग का नियम Education Department Rule