मध्य प्रदेश विधानसभा : मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों में हायर एजुकेशन के लिए सिर्फ 109 छात्रों को लोन पर सरकार की तरफ से बैंक गारंटी मिली है। यह खुलासा मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हुआ है।
मध्य प्रदेश का बजट प्रस्तुत करने के दौरान 2011 से अब तक छात्रों को दी गई बैंक गारंटी का आंकड़ा रखा गया। इसमें सामने आया कि पहली बैंक गारंटी साल 2011 में दी गई थी। तब से 31 मई 2024 तक सिर्फ 109 छात्रों को बैंक गारंटी मिली है।
हायर एजुकेशन के लिए बैंक गारंटी
मध्य प्रदेश में हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को लोन पर सरकार की तरफ से बैंक गारंटी मिलती है। पिछले 13 सालों में मेडिकल, टेक्निकल और आयुष की पढ़ाई करने वाले छात्रों को यह गारंटी मिली है।
बैंक गारंटी मिलने वाले 109 छात्रों को कुल 16.94 करोड़ का लोन मिला है। इसमें से 13.55 करोड़ पर सरकार की तरफ से बैंक गारंटी दी गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
मध्य प्रदेश विधानसभा : आज होगी बजट पर चर्चा, नर्सिंग घोटले में फिर हंगामा कर सकता है विपक्ष
93 मेडिकल स्टूडेंट्स को बैंक गारंटी
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा बैंक गारंटी मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को दी गई है। जिन 109 छात्रों को बैंक गारंटी मिली है उनमें से 93 मेडिकल के छात्र हैं। इसके अलावा 14 छात्रों को इंजिनियरिंग में हायर एजुकेशन के लिए बैंक गारंटी मिली है।
ये खबर भी पढ़िए...
paper leak: MPPSC-2012 जैसे ही लीक हुआ है नीट यूजी का पेपर, सुभासपा नेता बेदीराम पर लगे पेपर लीक कराने के आरोप
4 साल में सिर्फ 3 छात्रों को बैंक गारंटी
मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए पिछले कुछ सालों से बैंक गारंटी मिलना कम हो गया है। 2020 से लेकर 31 मई 2024 तक सिर्फ 3 छात्रों को बैंक गारंटी दी गई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बैंक गारंटी 2012, 2013 और 2017 में दी गई थी। इन तीनों सालों में 20-20 छात्रों को बैंक गारंटी दी गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...
बेरोजगारी : LLB की डिग्री पर ब्रेड बेचने को मजबूर युवक