/sootr/media/media_files/2025/03/30/qWyxPHLlRyIHCWpPHtwc.jpeg)
The sootr
MP News : गुड़ी पड़वा व चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर इंदौर में बड़े ही धूमधाम से हिंदू नववर्ष मनाया गया। सबसे पहले इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर, शहर की शान राजबाड़ा पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, शंकर लालवानी एवं संत समुदाय की गरिमामयी उपस्थिति में गुड़ी का पूजन कर एवं सूर्यदेव को अर्घ्य देकर हिंदू नववर्ष की विधिवत शुरुआत की गई।
भाजपा कार्यालय और अन्य कई विभागों में भी हिंदू नववर्ष मनाया गया। इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देकर सभी ने एक-दूसरे को गुड़-धनिया खिलाकर मुंह मीठा किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गुड़ी पड़वा उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सभी शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं एवं कार्यालय पर उपस्थित सभी जनों को गुड़-धनिया एवं श्रीखंड खिलाकर स्वागत सत्कार किया।
ये खबर भी पढ़ें : Navratri In Jail : कैदियों ने बैरक में जलाया ज्योत, पूजा-पाठ कर जेल में किया भजन कीर्तन
भाजपा कार्यालय:
/sootr/media/media_files/2025/03/30/93qw3QKbrrDBuO3YOj5N.jpg)
द्वार पर सजी गुड़ी, किया पूजन-अर्चन
भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर आकर्षक गुड़ी स्थापित की गई, जिसका सभी भाजपा जनों ने पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, महामंत्री सुधीर कोल्हे, सविता अखंड, पदमा भोजे, ज्योति पंडित, अनीता व्यास, मंजीत बाजवा, मुकेश मंगल, रघु यादव, अतुल बनवड़ीकर, रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
ये खबर भी पढ़ें : navratri में कैसै करें माता की पूजा | #shortsvideo
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित का मंचन
इस अवसर पर सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित का सुंदर मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, महेंद्र हार्डिया सहित जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ये खबर भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024 : मां दुर्गा को नवरात्रि के हर दिन चढ़ाएं ये प्रसाद, होंगी प्रसन्न, हर मनोकामना होगी पूरी
वार्ड क्रमांक 07:
नववर्ष पर हुआ उद्यान का भूमिपूजन
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करकमलों से वार्ड क्रमांक 07 के अंतर्गत ए.पी.टी.सी. उद्यान में भव्य योगमित्र योगशाला का शुभारंभ तथा 1 करोड़ की लागत से विकसित किए जाने वाले उद्यान का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर भावना मनोज मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय रहवासियों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।
ये खबर भी पढ़ें : Top Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी की है तलाश, तो हफ्ते की टॉप जॉब्स में करें अप्लाई
बड़ा गणपति:
संत समाज की उपस्थिति भी रही
बड़ा गणपति चौराहा पर आयोजित हिंदू नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व तुलसीराम सिलावट तथा सम्माननीय संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान कर हिंदू नववर्ष की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर डॉ. उमाशशि शर्मा, गोलू शुक्ला, श्रवण सिंह चावड़ा, दीपक जैन (टीनू जी) सहित जनप्रतिनिधियों, सम्मानित संत समाज, नारी शक्ति एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
/sootr/media/media_files/2025/03/30/pLYNYUD5GF1D4PuRmlEJ.jpg)
गांधी हॉल:
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का हुआ मंचन
विक्रमोत्सव के तहत कोटि सूर्योपासना के क्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान द्वारा गांधी हॉल परिसर में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन हुआ।