MP में दिवाली के लिए 31 अक्टूबर को अवकाश, सिर्फ 4 जिलों की राय अलग, जानें रामनगरी में कब मनाया जाएगा दीपोत्सव?

दिवाली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मध्य प्रदेश के ज्योतिषियों का कहना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं, अयोध्या समेत कई जगहों पर अलग-अलग दिन दिवाली मनाने की चर्चा है।

author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश में दिवाली को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। कुछ विद्वान-ज्योतिष दिवाली 31 अक्टूबर तो कुछ 1 नवंबर को मनाने के पक्ष में हैं। हालांकि दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत ज्यादातर राज्यों में सरकारी अवकाश 31 अक्टूबर को रहेगा। इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे। मध्यप्रदेश की बात करें तो महाकाल नगरी उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, दतिया, सागर, दमोह, बैतूल समेत 45 जिलों में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने पर आम सहमति है। हालांकि प्रदेश के इंदौर, श्योपुर, भिंड और धार जिले के विद्वान-ज्योतिष 1 नवंबर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं, जबकि 6 अन्य जिलों में अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है।

ज्योतिषियों का क्या है तर्क?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:55 बजे से अमावस्या लग जाएगी। यह तिथि 1 नवंबर को शाम 6:15 बजे तक रहेगी। हिंदू धर्म के अनुसार अमावस्या पर रात में लक्ष्मी पूजन करने का रिवाज माना जाता है। ऐसे में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाना श्रेष्ठ है।

ये भी खबर पढ़िए... किस तिथि को मनाएं दिवाली 31 या 1, देश में तिथि को लेकर चल रहा कंफ्यूजन, काशी- मथुरा और अयोध्या के विद्वान एक मत नहीं

इन जिलों में तय नहीं

प्रदेश के कुछ जिलों में 1 नवंबर को दिवाली मनाने की चर्चा है। इंदौर, श्योपुर, भिंड, धार में 1 नवंबर को दीपोत्सव मनाया जा सकता है, जबकि ग्वालियर, गुना, विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुर और महू में अभी यह तय नहीं हुआ है।

दिवाली को लेकर राजधानी भोपाल के धर्मगुरु पं. विष्णु राजोरिया ने बताया कि वर्ष 2023 में चतुर्दशी 12 नवंबर को दोपहर 2:45 बजे तक थी। इसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो गई। तब भी अमावस्या होने पर 12 नवंबर की रात को दिवाली मनाई गई थी। इस बार अमावस्या 31 अक्टूबर की पूरी रात रहेगी।

अयोध्या में एक नवंबर को दीपावली

अगर देश में दिवाली की बात करें तो काशी, मथुरा, पुणे, अहमदाबाद, द्वारका, तिरुमाला तिरुपति जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के विद्वान भी 31 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाने के पक्ष में हैं। हालांकि अयोध्या, वृंदावन, रामेश्वरम में एक नवंबर को दीपावली मनाई जा सकती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News दिवाली असमंजस एमपी में दीवाली दीपावली MP दिवाली को लेकर असमंजस महाकाल नगरी उज्जैन दीपावली 2024 दीपावली 31 अक्टूबर को अयोध्या में दिवाली उज्जैन ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास दिवाली एमपी न्यूज दिवाली 2024 एमपी हिंदी न्यूज