हनी ट्रैप गैंग का एक और कारनामा, व्यापारी से एक करोड़ रुपए मांगे, इंदौर में सक्रिय है पूरा गिरोह

आरोपित युवती हनी ट्रैप का शिकार बने व्यापारियों के वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर रही है। शिकायत के बाद इंदौर में डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
ोे्ाै्
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में अमीर कारोबारियों, उद्योगपतियों को हनी ट्रैप में उलझाकर करोड़ों की वसूली करने वाली पूरी गैंग सक्रिय है। सात दिन पहले ही पलासिया थाने में लेडी डॉन सपना साहू की गैंग का खुलासा हुआ था। वहीं अब एक और गैंग पायल के किस्से सामने आए हैं। 

वीडियो वायरल कर रुपए वसूली की शिकायत

पीड़‍ित ने खजराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है किे आरोपित युवती सोशल मीडिया पर अलग-अलग आईडी बनाकर वीडियो वायरल कर रही है।

वह बार-बार धमकाकर रुपए देने की मांग कर रही। जांच में यह भी सामने आया है कि युवती पर ऊपर लव जिहाद केस भी दर्ज है। उस पर हिंदू युवतियों को बहलाकर मुस्लिम युवकों से शादी कराने का आरोप है।

ये भी पढ़ें...

Reel बनाने का ऐसा शौक, जिसमें चली गई युवक की जान, जानें पूरा माजरा

आरोपित युवती हनी ट्रैप का शिकार बने व्यापारियों के वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर रही है। शिकायत के बाद इंदौर में डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। 

यह है पूरा मामला

हिना पैलेस कालोनी निवासी लोहा व्यापारी मोहम्मद सलीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि पायल नामक युवती एक करोड़ रुपए की मांग कर रही है।

वर्ष 2017 में उसने सलीम के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद उसकी गैंग के लोगों ने 30 लाख रुपए में समझौता करवाया और दबाव बनाकर देवास में उससे शादी भी करवा दी।

शादी के बाद एक दिन बाद भी वो साथ नहीं रही और बार-बार रुपए की मांग करती रही। अब उसने फर्जी आईडी बनाकर वीडियो डालना शुरू कर दिए हैं। 

लव जिहाद का केस है दर्ज है पायल पर

पायल के विरुद्ध लव जिहाद का केस दर्ज है। हिंदू युवतियों की मुस्लिम युवकों से शादी करवाने का आरोप है। पायल के विरुद्ध पूर्व पार्षद इरफान अली ने भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है।

 इरफान ही पायल और सलीम की शादी का गवाह है। आरोप है युवती अनैतिक कारोबार में लिप्त है। उसे समझाया तो धमकाना शुरू कर दिया।

राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी। सीएसपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक आवेदन की जांच चल रही है। सलीम के दोस्त दिनेश को भी इसी तरह ब्लैकमेल कर चुकी है।

रिक्शा चालक को प्लॉट बेचा, फिर उसके घर से चुरा लिए दस्तावेज

युवती से पीड़ित लोगों ने अलग-अलग जगहों पर शिकायत की है। एक रिक्शा चालक ने प्लॉट का सौदाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवती उसके घर में रहती थी। हनी ट्रैप गैंग

 पहचान बढ़ाकर उसको प्लॉट बेच दिया। नोटरी की और मौका देखकर असल दस्तावेज चुराकर गायब हो गई। पुलिस सभी पीड़ितों के बयान लेकर जांच कर रही है। इधर युवती से प्राप्त आवदेन की भी जांच की जा रही है।

thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

पलासिया थाने में लेडी डॉन सपना साहू हनी ट्रैप गैंग लव-जिहाद