मध्य प्रदेश में सामने आया अजब गजब मामला, बुजुर्ग के सिर पर उगा सींग, डॉक्टर भी हुए हैरान

सोशल मीडिया पर श्याम लाल यादव की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। एक ऐसा शख्स जिसके सिर पर जानवरों की तरह सींग उग आए थे, इसी लाइन के साथ उसकी तस्वीर वायरल हुई थी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
सिर पर उगी सींग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आपने गाय, भैंस जैसे जानवरों के सिर पर सींग देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान के सिर पर सींग देखी है। नहीं ना! ये सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के रहली गांव से। दरअसल यहां रहने वाले श्याम लाल अपने सिर पर उगी सींग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उन्होंने ऑपरेशन के जरिये अपनी सींग कटवा ली थी।  

डॉक्टर्स भी हुए हैरान 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर श्याम लाल यादव की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। एक ऐसा शख्स जिसके सिर पर जानवरों की तरह सींग उग आया था। दरअसल करीब 70 साल के श्याम लाल के सिर के ऊपर सींग जैसी लंबी चीज अचानक उग आई थी। डॉक्टर्स भी हैरान थे कि आखिर ये क्या चीज है। हालांकि पहले तो श्याम लाल ने इसपर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन जब सींग काफी तेजी से बढ़ने लगा तब जाकर उसने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया। 

कैसे निकला सिंग

श्याम लाल ने डॉक्टर को बताया कि उसे 2014 में सिर पर चोट लग गई थी। उसी समय से उसके माथे पर ये सींग उग आई थी। हालांकि कई सालों तक श्याम लाल ने इसे घर पर ही काटना जारी रखा। 

डॉक्टर ने क्या कहा

जानकारी के मुताबिक जब डॉक्टर्स ने श्याम लाल के सींग की जांच की तो पाया कि इसे डेविल हॉर्न, या एनिमल हॉर्न कहा जाता है। ये एक बेहद रेयर तरह की कंडीशन है, जिसमें सिर के ऊपर सींग जैसी चीज उगने लगती है। इसी के साथ डॉक्टर ने बताया कि कई बार ये आगे चलकर कैंसर का रूप ले लेती है। बुजुर्गों में, खासकर साठ से सत्तर साल के लोगों में ये कंडीशन आमतौर पर देखने को मिलती है। ये थोड़ी सख्त, पीली होती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश सिर पर उगी सींग श्याम लाल यादव की तस्वीरें श्याम लाल बुजुर्ग के सिर पर उगी सींग