IAS Chandramouli Shukla पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

Housing Board के Commissioner चंद्रमौली शुक्ला पर आरोप है कि एक सीनीयर सिटिजन को सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं दी और उन्हें परेशान किया..उनसे चक्कर लगवाए.

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update
IAS Chandrauli Shukla

IAS Chandramouli Shukla पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

मध्य प्रदेश के कई अधिकारी आए दिन चर्चा में रहते हैं...जहां एक तरफ डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने अपनी कार पर कलेक्टर की जगह 'लोक सेवक कर लिया, वहीं दूसरी तरफ एक अधिकारी चर्चा में आए हैं, जो सूचना के अधिकार के कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये हम नहीं कह रहे, ब्लकि राज्य सूचना आयुक्त ने इनके खिलाफ जीएडी को कार्रवाई करने को लिखा है...ये अधिकारी हैं  Housing Board के Commissioner चंद्रमौली शुक्ला, इनपर आरोप है इन्होंने एक सीनीयर सिटिजन को सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं दी और उन्हें परेशान किया..उनसे चक्कर लगवाए...ग्वालियर के सीनियर सिटिजन जयकुमार जैन ने हाउसिंह बोर्ड से महाराजबाड़ा से हटाए गये व्यक्ति को किराये पर आवंटित दुकानों की रजिस्ट्री की जानकारी मांगी थी...जिसे कमीशनर शुक्ला ने नियमकायदों में उलझा कर नहीं दी, यहां तक की ग्वालियर हाउसिंह बोर्ड ने कहा ने कि ये जानकारी भोपाल मुख्यालय से मिलेगी... जयकुमार जैन 1 साल से ज्यादा समय तक चक्कर लगाते रहे, लेकिन, शुक्ला ने न जानकारी दिलवाई और न ही दी,,, उसके बाद जयकुमार जैन ने गुहार लगाई... पूरे मामले को सुनने के बाद राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने शुक्ला को दोषी माना और जीएडी कार्मिक को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा,, आयुक्त ने ये भी कहा कि 5 दिन के अंदर जानकारी दे दी जाए...अब देखना होगा कि जीएडी क्या बाकई शुक्ला पर कार्रवाई करती है...क्योंकि, इस तरह की लापरवाही को अगर नजरअंदाज किया जाएगा, तो आज शुक्ला हैं, तो कल कोई और अधिकारी होगा जिसे ऐसा करने की ढील मिल जाएगी...

MP News IAS Chandramouli Shukla Chandramouli Shukla