भोपाल में जुटेंगे देश के 1200 टूर ऑपरेटर्स, MP को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में करेंगे प्रचारित

IATO यानी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 39वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन भोपाल में 30 अगस्त से होटल ताज लेक फ्रंट में किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Bhopal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhopal : IATO यानी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 39वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन भोपाल में 30 अगस्त से होटल ताज लेक फ्रंट में किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

‘Resurgent India Inbound’ थीम पर हो रहे इस सम्मेलन में देश भर के 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा। शुभारंभ समारोह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी करेंगे। 

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ 30 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पहले दिन समापन होगा। दूसरे दिन 31 अगस्त को बिजनेस सेशन होंगे। रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड- चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच भारत को पुनः स्थापित करने की रणनीति विषय पर ज्ञान भूषण, आई.ई.एस.- वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शिव शेखर शुक्ला, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव पर्यटन, मध्य प्रदेश सरकार, मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव और महानिदेशक – पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, यशा मुदगल, पर्यटन सचिव, जम्मू और कश्मीर सरकार, डॉ. बी.एन. पाटिल, संचालक, पर्यटन संचालनालय, महाराष्ट्र सरकार एवं विक्रम मधोक, प्रबंध निदेशक - एबरक्रॉम्बी एंड केंट सहभागिता करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : अडानी-अंबानी ग्रुप करेगा करोड़ों का निवेश, बदलेगी ग्वालियर-चंबल की सूरत

मध्यप्रदेश पर होगा विशेष सत्र

दूसरा सत्र मध्यप्रदेश पर होगा। जिसमें अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी द्वारा प्रदेश की पर्यटन विशेषताओं एवं संभावनाओं पर जानकारी दी जाएगी। इसके बाद 4 अन्य सत्रों के माध्यम से विषय-विशेषज्ञों द्वारा देशभर में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।

रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म 01 सितंबर को

1 सितंबर को सुबह 6 बजे वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी। होटल इम्पीरिल साबरे चौराहा से होते हुए वापस प्रतिमा पर समापन होगा। IATO सम्मेलन के बाद 2 सितंबर को FAM टूर होंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंट्स को भोपाल, भोजपुर, भीमबेटका, पचमढ़ी, खजुराहो, इंदौर, उदयगिरी, सांची जैसे प्रमुख पर्यटन गंतव्यों पर भ्रमण करवाया जाएगा।

IATO के बारे में

इनबाउंड टूरिज्म की नेशनल बॉडी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) में 1900 से अधिक सदस्य हैं, जो पर्यटन उद्योग के सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं। 1982 में स्थापित IATO अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत लाने एवं उनके टूर प्लान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन के माध्यम से पर्य़टन विभाग को राज्य के पर्यटन आकर्षणों को प्रचारित करने और आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केंद्रित नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का मंच मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स IATO IATO वार्षिक सम्मेलन