इंदौर IIM में एसटी,एससी फैकल्टी ही नहीं, ओबीसी के केवल दो पद भरे हुए, बाकी जनरल के सभी पर नियुक्ति

ऑल इंडिया ओबीसी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( AIOBCSA ) के अध्यक्ष किरण कुमार गौड़ द्वारा आईआईएम इंदौर में आरटीआई लगाई जिसमें यह जवाब आया है। इसमें बताया गया कि संस्था में 150 फैकल्टी के पद है। इसमें अनारक्षित यानी जनरल वर्ग के सभी पद भरे हुए हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
IIM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. कांग्रेस लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रही है और हर जगह हमले किए जा रहे हैं कि केंद्र ओबीसी, एसटी-एससी वर्ग को पूरा प्रतिनिधित्व नहीं दे रही है। अब इसी मामले में आईआईएम ( IIM  ) जैसा संस्थान भी घिर गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ( आईआईएम IIM) इंदौर की फैकल्टी की जानकारी सूचना के अधिकार में सामने आई, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 

सामान्य के सभी पद भरे, एसटी-एससी के खाली

ऑल इंडिया ओबीसी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( AIOBCSA ) के अध्यक्ष किरण कुमार गौड़ द्वारा आईआईएम इंदौर में आरटीआई लगाई जिसमें यह जवाब आया है। इसमें बताया गया कि संस्था में 150 फैकल्टी के पद है। इसमें अनारक्षित यानी जनरल वर्ग के सभी पद भरे हुए हैं। लेकिन एसटी व एससी के सभी पद खाली है। ओबीसी वर्ग के लिए केवल दो पद भरे हुए हैं जो असिस्टें प्रोफेसर पद पर है। ईडब्ल्यूएस में केवल एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त है। 

106 पदों पर अनारक्षित सभी भरे हुए है

आईआईएम में कुल पद 150 जिसमें अनारक्षित के सभी 106 पद भरे हुए हैं। वहीं जो 41 पद खाली है वह आरक्षित कैटेगरी के हैं। याचिका लगाने वाले गौड़ ने कहा कि यह जातिगत असामनता को बताता है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

एमपी न्यूज इंदौर न्यूज IIM Indore आईआईएम इंदौर मध्य प्रदेश ओबीसी हिंदी न्यूज IIM IIM Indore Admission ऑल इंडिया ओबीसी स्टूडेंट्स एसोसिएशन AIOBCSA एसटी-एससी वर्ग