आमीन हुसैन,रतलाम. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अवैध शराब से भरे 9 ट्रक पकड़े हैं। जब्त की गई शराब की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इसे विशेष packaging में छिपा कर ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
15 करोड़ रुपए के शराब जब्त
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों को रोका। जांच में ट्रकों में अवैध शराब पाया गया, जिसके बाद पुलिस ट्रकों को थाने लेकर पहुंची। पुलिस की मानें तो शराब की कीमत करीबन 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह अंग्रेजी शराब ग्वालियर से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें...
PANCHAYAT 3 का फुलेरा गांव कहां है ? MP में या UP में!
पकड़े गए 9 ट्रकों के परमिट एक्सपायर
यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए 9 ट्रकों के परमिट एक्सपायर हो चुके हैं। इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दे दी गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस और आबकारी विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
thesootr links
दारू | दारु | gujarat shraab bandi | गुजरात में शराब पर प्रतिबंध | liquor gujarat | action on illegal liquor | शराब माफिया पर कार्यवाही | Sharab Mafia