Sharab Mafia : MP से गुजरात जा रहे अंग्रेजी शराब से भरे 9 ट्रक पकड़े

गुजरात में शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद वहां तस्करी के जरिए शराब पहुंचाई जा रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब मध्य प्रदेश पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे 9 ट्रक को पकड़ा।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ोेोे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन,रतलाम. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अवैध शराब से भरे 9 ट्रक पकड़े हैं। जब्त की गई शराब की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इसे विशेष packaging में छिपा कर ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

15 करोड़ रुपए के शराब जब्त

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों को रोका। जांच में ट्रकों में अवैध शराब पाया गया, जिसके बाद पुलिस ट्रकों को थाने लेकर पहुंची। पुलिस की मानें तो शराब की कीमत करीबन 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह अंग्रेजी शराब ग्वालियर से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें...

PANCHAYAT 3 का फुलेरा गांव कहां है ? MP में या UP में!

पकड़े गए 9 ट्रकों के परमिट एक्सपायर 

यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए 9 ट्रकों के परमिट एक्सपायर हो चुके हैं। इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दे दी गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस और आबकारी विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दारू | दारु | gujarat shraab bandi | गुजरात में शराब पर प्रतिबंध | liquor gujarat | action on illegal liquor | शराब माफिया पर कार्यवाही | Sharab Mafia

शराब शराब माफिया शराब माफिया पर कार्यवाही दारू action on illegal liquor Sharab Mafia liquor gujarat गुजरात में शराब पर प्रतिबंध gujarat shraab bandi दारु