जनसंपर्क में अहम पदस्थापना : अनुपम राजन को एसीएस का अतिरिक्त प्रभार, जायसवाल अपर संचालक बने

मध्यप्रदेश सरकार ने जनसंपर्क विभाग में दो महत्वपूर्ण पदस्थापनाएं की हैं। अनुपम राजन को एसीएस का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया, जबकि गणेश कुमार जायसवाल को अपर संचालक पदस्थ किया गया। राजन पहले भी जनसंपर्क आयुक्त रह चुके हैं।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
publicrelations

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मप्र सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बुधवार रात दो अहम पदस्थापनाएं की। उच्च शिक्षा व उद्यानिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग एसीएस पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वहीं, नर्मदापुरम संभाग के उपायुक्त गणेश कुमार जायसवाल को अपर संचालक पदस्थ किया गया है। 

public relations

public relations (2)

राजन के पास चार विभागों की जिम्मेदारी 

अनुपम राजन वर्ष 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पहले भी जनसंपर्क आयुक्त पद का दायित्व संभाल चुके हैं। वह वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, जबकि संसदीय कार्य विभाग में इसी पद का उनके पास अतिरिक्त दायित्व है। इस तरह वर्तमान में उनके पास चार विभागों की अहम जिम्मेदारी है। जो उनकी कार्यकुशलता व मजबूत प्रशासनिक क्षमता को प्रदर्शित करता है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने भावांतर में दिए 249 करोड़, कांग्रेस पर बोले- लोग इन्हें बाय-बाय कर रहे

राप्रसे अधिकारी हैं जायसवाल

इसी तरह, जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक बनाए गए गणेश कुमार जायसवाल राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह नर्मदापुरम संभाग में उपायुक्त पद पर हैं।

एसीएस जनसंपर्क विभाग IAS अनुपम राजन गणेश कुमार जायसवाल अपर संचालक
Advertisment