/sootr/media/media_files/2025/11/26/cm-mohan-yadav-249-crore-bhawanter-2025-11-26-19-53-00.jpg)
Photograph: (thesootr)
Indore. इंदौर के गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत 249 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। ये राशि 1.34 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक क्लिक के जरिए यह राशि खातों में दी। वहीं इस दौरान कई सौगातें भी देपालपुर विधानसभा को दी गई। साथ ही कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला।
कांग्रेस को बोल रहे बाय-बाय
सीएम ने जब देपालपुर में सौगातों की बात की तो जमकर तालियां बजी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपकी तालियों की आवाज, कांग्रेस के दिल की धड़कन ठक-ठक करके खत्म करती है, आनंद आता है। कांग्रेसी इसी हाल में रहेंगे तो इससे भी बुरी स्थिति में रहेंगे। पूरे देश में साल 2014 के बाद जैसी झाडू लगी है। ये हाय-हाय कर रहे हैं और लोग इन्हें बाय-बाय जाओ कर रहे हैं।
सीएम बोले इन्होंने देश को गड्ढे में डाल दिया
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदिरा जी कहती थी गरीबी हटाओ। लेकिन कांग्रेस ने तो देश को गड्ढे में डाल दिया। हमारे बाद आजाद हुआ इजरायल कहां पहुंच गया। परमाणु बम झेलने वाला जापान कहां चला गया। कांग्रेसियों ने लाड़ली बहना पर कहा कि कहां से पैसे देंगे, हो नहीं सकता। चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। आपकी तालियां इनके कान के पर्दे फाड़ देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के कल्याण, उत्थान और आर्थिक समृद्धि के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...सोयाबीन किसानों की बल्ले-बल्ले: 26 नवंबर को आएंगे भावांतर योजना के 253 करोड़ रुपए
/sootr/media/post_attachments/0b3fda0f-893.jpg)
देपालपुर को दी सौगातें
कार्यक्रम में उन्होंने इंगोरिया-देपालपुर सड़क मार्ग का भूमि पूजन भी किया। इसे मिलाकर उन्होंने 264 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। सीएम ने देपालपुर और गौतमपुरा क्षेत्र के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा भी की। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शंकर लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक मनोज पटेल तथा जितेंद्र पंड्या, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्रवण चावड़ा व अन्य उपस्थित थे।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि देपालपुर के लिए 1,538 करोड़ की चंबल और मान नदी आधारित लिफ्ट जल प्रदाय और सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई। इसके माध्यम से 27,000 हेक्टेयर क्षेत्र और 75 गांवों को सिंचाई व पेयजल का लाभ मिलेगा। इंदौर-देपालपुर मार्ग के फोर लेन निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि लगभग 37 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को 745 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। इससे इंदौर एयरपोर्ट, देपालपुर, इंगोरिया, उज्जैन तथा दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर तक बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)