/sootr/media/media_files/2025/11/24/soyabean-farmers-bhavantara-yojana-2025-11-24-23-16-53.jpg)
BHOPAL. सोयाबीन उत्पादकों के लिए एक अच्छी खबर है।सीएम मोहन यादव बुधवार, 26 नवंबर को भावांतर योजना की दूसरी किस्त देंगे। इस दौरान 1.52 लाख किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम इंदौर के गौतमपुरा में होगा। इसमें सीएम डॉ.मोहन यादव के अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दस हजार से अधिक किसानों के जुटने की संभावना है। इसके लिए कृषि विभाग ने बड़ी तैयारी की है। कार्यक्रम स्थल पर किसानों के लिए कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ाया, किसानों को अब इतने रुपए का फायदा
किसानों से सीधी बात करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में किसानों से सीधी बात भी करेंगे। इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भावांतर योजना और किसानों के अन्य फैसलों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक दिन पहले गेहूं की सरकारी खरीदी 26 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने की घोषणा की है। गेहूं का घोषित समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल है। यानी सरकार 175 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि के तौर पर किसानों को अदा करेगी।
देवास से हुई भावांतर राशि देने की शुरुआत
भावांतर योजना के तहत किसानों को राहत राशि देने का यह दूसरा मौका होगा। इससे पहले सीएम डॉ यादव ने गत 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये जमा कराए थे। यह कार्यक्रम देवास में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अन्य विकास कार्यों की भी सौगात दी थी।
4282 रुपए हुआ सोयाबीन का मॉडल रेट
भावांतर योजना के तहत राज्य सरकार हर दिन मॉडल रेट जारी कर रही है। सोमवार को यह दाम 4282 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया। सोयाबीन का यह दाम कृषि उपज मंडियों में अपनी उपज बेचने वाले किसानों के लिए है। इसी आधार पर भावांतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। वहीं सोयाबीन का समर्थन 5328 रुपए प्रति क्विंटल घोषित है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us