/sootr/media/media_files/VMu9opI24bRKqFyiJ1w8.jpg)
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्सी की दावेदारी जारी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले दौर में दर्जन भर दावेदारों के इंटरव्यू लिए थे। इसके बाद इसमें से पांच को फिर दूसरे दौर के इंटरव्यू के लिए बुलाया, जो अभी दो दिन पहले खत्म हुए हैं। अब इन दावेदारों में से अगले अध्यक्ष के नाम की घोषणा किसी भी दिन हो जाएगी।
मप्र से यह है दो दावेदार
मप्र से इसमें पहले तीन दावेदार थे। इसमें विधायक विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मप्र यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट मितेंद्र दर्शन सिंह शामिल थे। अब दूसरे दौर में वानखेड़े बाहर हो गए हैं। अब मप्र से दावेदारी विक्रांत भूरिया और मितेंद्र सिंह की है।
वहीं अन्य दावेदारों में यह है
हरियाण के अजय चिकारा, यूपी के शेषनारायण ओझा और जम्मू एंड कश्मीर के उदय छीब है।
भूरिया का दावा मजबूत माना जा रहा है
इन सभी दावेदारों में विक्रांत का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। आदिवासी सेक्टर पर जिस तरह से कांग्रेस ध्यान दे रही है और भूरिया जिस तरह से इस बेल्ट में सक्रिय है, उनके पक्ष में कई बातें जा रही है। हालांकि राहुल गांधी किस आधार पर फैसला लेते हैं, यह काफी अहम होगा। दो बार वह सभी दावेदारों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी अभी तक की कार्यशैली, किए गए काम, उपलब्धि, आगे उनके वीजन इन सभी बातों को लेकर बात कर चुके हैं और जो उनकी राजनीतिक सोच के अनुसार दिखेगा, उन्हें ही वह यह अहम पद सौंपेगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक