INDORE. कौन बनेगा भारतीय युवा कांग्रेस (Youth Congress) का राष्ट्रीय अध्यक्ष? इस सवाल का जवाब खुद कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ढूंढ रहे हैं। इसके लिए एक-दो नहीं बल्कि 15 दावेदारों के खुद वन टू वन इंटरव्यू लेने का पहला दौर वह पूरा कर चुके हैं। इन दावेदारों में मध्य प्रदेश से पूर्व विधायक और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) के साथ ही झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया (Dr. Vikrant Bhuria) भी दावेदार है।
यह भी है प्रमुख दावेदार
वानखेड़े और भूरिया के अलावा इस रेस में छत्तीसगढ़ के पुरुनचंद्रा पाधी कोको भी प्रमुख दावेदार है। इसके साथ ही राजस्थान से मुकेश भाकर, हरियाणा से अजय सिकारा, उत्तराखंड से वैभव वालिया सहित कुल 15 दावेदार हैं। अभी इस पद पर श्रीनिवास बीवी (srinivasa BV) बने हुए हैं, इनका कार्यकाल पूरा हो गया और अब नए अध्यक्ष की तलाश खुद राहुल गांधी कर रहे हैं।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
राहुल गांधी ने यह सवाल पूछे इंटरव्यू में
दावेदारों से राहुल गांधी ने खुद दिल्ली बुलाकर सवाल पूछे और करीब 20 मिनट का इंटरव्यू लिया। इसमें मुख्य तौर पर पूछा कि पद पर आने पर वह कैसे संगठन को आगे बढ़ाएंगे, अभी तक क्या-क्या अहम काम और आंदोलन किए, जो आंदोलन किए इसमें कैसे काम किया और इन्हें कैसे खड़ा किया, आगे कांग्रेस में किस तरह से काम करेंगे।
दूसरे दौर का इंटरव्यू पर साफ नहीं
अब राहुल गांधी दूसरे दौर का इंटरव्यू लेंगे या नहीं? इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है, खुद दावेदारों को भी नहीं पता कि आगे क्या होगा? माना जा रहा है कि करीब एक महीने के भीतर नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।
कोको का कर दिया समर्थन
वहीं सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के इंटरव्यू के दौरान कुछ दावेदारों ने तो छत्तीसगढ़ के नेता कोको का ही समर्थन कर दिया और कह दिया कि यदि वह नहीं बनते तो कोई बात नहीं आप कोको को बना दीजिए। हालांकि राहुल ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक