इंदौर में 23 मास्टर प्लान सड़कों के लिए बाधक हटाने का काम शुरू, निगम ने कैविएट लगाई

इंदौर नगर निगम ने मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए रुकावट डालने वाले निर्माणों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, निगम ने किसी भी कानूनी परेशानी से बचने के लिए कैविएट दायर की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-23-masters-plan-roads-obstacles-removed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए अब इंदौर नगर निगम ने एक बार फिर मुहिम शुरू की है। इस बार किसी भी तरह की कानूनी बाधा न आने देने के लिए नगर निगम इंदौर ने जाहिर सूचना जारी की है। साथ ही कैविएट भी दायर कर दी है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में बोल चुके हैं कि सड़कों की चौड़ाई कम नहीं की जाएगी। इन मास्टर प्लान की सड़कों के बन जाने से शहर को काफी राहत मिलेगी।

कैविएट के बारे में यह बताया गया

निगम के जरिए जारी सूचना में 23 सड़कों की जानकारी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि इन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए बाधक निर्माणों को हटाया जाएगा। ताकि एकतरफा स्टे प्राप्त न हो सके। इसके लिए निगम ने कैविएट दायर की है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में अवैध कॉलोनी रोकने के लिए एसीएस संजय दुबे ने निगमायुक्त को दिया ऐसा जोरदार आइडिया

इसकी सूची इस प्रकार है

मंगलवार, 04 नवंबर की सुबह इस सड़क के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। इंदौर निगम ने मालवीय नगर में मास्टर प्लान के तहत बन रहे एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड तक बाधक मकानों को हटाने की मुहिम शुरू की। मालवीय नगर गली नंबर 2 में करीब 140 मकानों को हटाया गया।

इसके पहले सोमवार, 03 नवंबर को बड़ा गणपति से टिगरिया बादशाह तक 100 फीट चौड़ी सड़क के लिए 11 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे और निगम का रिमूवल अमला मौजूद था।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: इंदौर में तीन पुलिसकर्मियों ने वर्दी पहनकर ही पी जमकर शराब, कार लेकर भीड़ में घुसे, पांच को मारी टक्कर

शंकरगंज मेन रोड पर घर बचाओ अभियान

इधर शंकरगंज मेन रोड पर घर बचाओ संघर्ष समिति बनाकर रहवासियों ने घर बचाने की मुहिम शुरू की है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रमुख सचिव, सांसद, महापौर आदि के नाम पर उन्होंने ज्ञापन दिया है। साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की है।

इसमें कहा गया है कि जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक मकानों को चिन्हित किया गया है। इन्हें बाधक माना गया है। रहवासियों ने कहा कि इसकी चौड़ाई 50 फीट रखने के लिए अक्टूबर 2022 में सांसद शंकर लालवानी के घर पर महापौर जी और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक हुई थी और इस पर सहमति बनी थी। वहीं, अब इसे 80 फीट किया जा रहा है।

रहवासियों ने कहा कि यह लिंक रोड है और अन्य किसी रोड की चौड़ाई 40-50 फीट से ज्यादा नहीं है। निगम छावनी, एमजी रोड, सुभाष मार्ग भी 20-20 फीट कम चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को दे रहा है। इसी तरह इसे भी 50-60 फीट तक किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में मनोज तोमर, संजय मिश्रा, संजय खानविलकर, गोविंद शर्मा, आशीष ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, पिंपल शुक्ला, अमित तिवारी, लखन सोलंकी आदि थे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर का शाहबानो केस फिर चर्चा में, बेटियों ने की इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक पर रोक की मांग

यह हैं इंदौर की 23 मास्टर प्लान सड़कें

  1. जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक (24 मीटर)

  2. नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा तक (24 मीटर)

  3. सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक (30 मीटर)

  4. मच्छी बाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल तक (24 मीटर)

  5. टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड (30 मीटर)

  6. एमआर-10 से एमआर-12 को जोड़ने वाली लिंक रोड (30 मीटर)

  7. एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोड़ने वाली लिंक रोड (30 मीटर)

  8. एमआर-5 बड़ा बांगडदा से पीएमएवाय मल्टी तक (30 मीटर)

  9. भमौरी चौराहा से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वाव तक (30 मीटर)

  10. सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक (30 मीटर)

  11. भागीरथपुरा मेन रोड एमआर-4 से पुलिया तक (18 मीटर)

  12. एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक (30 मीटर)

  13. एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड तक (24 मीटर)

  14. नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन चौराहा) से छावनी पुल तक (24 मीटर)

  15. वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक (18 मीटर)

  16. एमआर-9 से मालवीय नगर गली नंबर 2 होते हुए एलआईजी लिंक रोड (18 मीटर)

  17. मुसाखेड़ी चौराहा से सावरिया धाम मंदिर तक (45 मीटर)

  18. किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक (18 मीटर)

  19. कडिलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक (30 मीटर)

  20. रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक (18 मीटर)

  21. जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक (30 मीटर)

  22. इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक (30 मीटर)

  23. सरवटे बस स्टैंड जूनी इंदौर ब्रिज से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार चौराहा तक (24/18 मीटर)

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज | रियल सेक्टर में मचा हड़कंप, आयकर विभाग की जांच विंग ने भेजे नोटिस-समन

महापौर पुष्यमित्र भार्गव मध्यप्रदेश MP News इंदौर न्यूज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की 23 मास्टर प्लान सड़क मास्टर प्लान इंदौर नगर निगम
Advertisment