इंदौर में 5 नर्सिंग कॉलेज सील, हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में नर्सिंग कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील कर दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE.  5 नर्सिंग कॉलेज सील : मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर इन दिनों नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील किए। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर किया गया। बता दें कि जिन कॉलेजों को सील किए गए उनके नाम दत्तात्रेय, राय एकेडमी, वर्मा यूनियन नर्सिंग, ह्यूतुंजय नर्सिंग और देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज है।

ये है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले डेढ़ साल से मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भारी अनियमितताएं पाई गईं हैं। जिसमें करीब सवा लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे नर्सिंग कॉलेज चलाते पाए गए, जिनके पास कोई परिसर तक नहीं था। कई कॉलेज 2-3 कमरों में चलते हुए पाए गए, तो कई सिर्फ कागजों पर मौजूद थे। वहीं इस घोटाले को व्यापमं-2 के तौर पर भी देखा जा रहा है। 

नर्सिंग कॉलेज घोटाले में 3 सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं

वहीं प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कई नर्सिंग कॉलेज के संचालक अपना मोबाइल बंद कर गायब बताए जा रहे हैं। दरअसल बीते दिनों नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में 3 सीबीआई अधिकारी समेत 13 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे सीबीआई टीम हेडक्वार्ट्स में पूछताछ किए गए।

दत्तात्रेय हाईकोर्ट के निर्देश 5 नर्सिंग कॉलेज सील इंदौर ह्यूतुंजय नर्सिंग और देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज वर्मा यूनियन नर्सिंग राय एकेडमी