इंदौर में 51 लाख पौधारोपण अभियान को लेकर माहौल बनने लगा है। इस अभियान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, सीएम ड़ॉ. मोहन यादव सहित अन्य को न्यौता दिया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल जुड़ सकते हैं। केंद्रीय वनमंत्री यादव आ रहे हैं और केंद्रीय गृहमंत्री शाह भी आ सकते हैं।
7 से 14 जुलाई तक चलेगा अभियान
मंत्री विजयवर्गीय द्वारा एक पेड़ मां के नाम, से शुरू किए गए अभियान को 7 से 14 जुलाई के बीच में अमल में लाया जाना है। खासकर 14 जुलाई को एक ही दिन में रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। इसे लेकर मंत्री विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ अधिकारियों ने रेवती रेंज का दौरा भी किया।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज, बेस्ट फैकल्टी पढ़ाएगी
हर दिन खुदेंगे 1.5 लाख गड्ढे
विजयवर्गीय ने बताया कि अभी तक रेवती रेंज पर करीब 3 लाख गड्ढे खुद गए हैं और अब संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। इससे हर दिन डेढ़ लाख गड्ढे खुदने लगेंगे। यहां पूरी तैयारियां की जा रही है। महापौर भार्गव मशीन, मानव संसाधन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए काम कर रहे हैं। रेवती रेंज पर करीब 125 एकड़ में पौधारोपण होगा। रेवती रेंज पर विजवर्गीय के साथ जीतू जिराती, संजय शुक्ला, राजेंद्र राठौर व अन्य उपस्थित थे।
/sootr/media/media_files/17qXfdjMMXCWDwi7DXRa.jpg)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें