/sootr/media/media_files/2025/02/15/WY7HN6XR5LaWxo0XjbGq.jpg)
Indore. आजादनगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को अनजाने में सटोरिए इरफान बिहारी से स्वागत में गुलदस्ता लेना भारी पड़ गया। सीपी संतोष सिंह ने उन्हें प्रशिक्षु अधिकारी बनाकर 15 दिन के लिए डीसीपी आफिस में अटैच कर दिया, जहां उन्हें पुलिस कमिश्नर के सिस्टम को सीखना है। कार्तिकेय की जगह प्रभार आईपीएस कर्णदीप सिंह को दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें...Indore Satta Bazar : मप्र की 29 सीटों में कौन किस पर भारी, जानें सटोरियों का रुझान
2018 बैच के एसीपी को यह सजा/ट्रेनिंग
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मनोज श्रीवास्तव ने डीसीपी अंकित सोनी के कार्यालय में अटैच करने के आदेश दिए हैं। 2018 बैच के कार्तिकेय के लिए आदेश है कि उन्हें हर दिन सुबह साढ़े दस बजे डीसीपी ऑफिस में रिपोर्ट करना है। इस दौरान वह डीसीपी से ब्रीफिंग के बाद अन्य अधिकारियों व सायबर सेल के अधिकारियों से संपर्क करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें...दूध, सब्जी और लॉन्ड्री वाला बनकर महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा
सुबह परेड में भी होना होगा शामिल
उनके लिए डीसीपी द्वारा जारी गई कार्य योजना के तहत सुबह उन्हें परेड में सात बजे पुलिस लाइन में आना होगा। साथ ही सुबह से दोपहर तक लिपिक, आवक-जावक शाखा, वेतन शाखा में भी रहना होगा और काम देखना होगा। साथ ही अन्य कई शाखाओं के काम को समझने के लिए वहां बैठना होगा।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी
क्या बोल रहे कार्तिकेय
उधर कार्तिकेय का कहना है कि यह सामान्य ट्रेनिंग है। क्योंकि मेरी सेवा में पुलिस कमिश्नरी में पहली पोस्टिंग है। इसलिए अब कमिश्नरी सिस्टम को सीखने के लिए मुझे 15 दिन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, कोई लाइन अटैच नहीं है, ना कार्रवाई है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में बीजेपी विधायकों ने लगाई बोलियां- मेरे 51 लाख रुपए, मेरे 15 लाख
यह हुआ था कांड
आजाद नगर एसीपी पद पर हाल ही में हिमांशु कार्तिकेय ने कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया। इस दौरान आजाद नगर के क्षेत्र में सट्टा का संचालन करने वाले और कई अपराधों के आरोपी इरफान बिहार पहुंच गया। उसने वहीं रखे एक गुलदस्ते को उठाकर एसीपी को भेंट किया और फिर फोटो खिंचवाई। इस दौरान उसने कहा कि मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं और मेरा कंस्ट्रक्शन का काम है। वह झूठ बोलकर एसीपी से मिला और फोटो खिंचवाई। इसके बाद चलता बना।
एसीपी से नजदीकी दिखाते फोटो भी डाली
इंदौर में गुंडों, बदमाशों का अभी दबंगता दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार काम जारी है। वह अपनी रील, फोटो, वीडियो यहां डालकर अपनी दबंगता दिखा रहे हैं। इरफान ने भी यही किया, उसने पुलिस से नजदीकी दिखाने के लिए अपनी एसीपी के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दी। बाद में पुलिस ने इसे डिलीट कराया।
इरफान को तो पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी
आजाद नगर क्षेत्र में इरफान का कसीनो और सट्टे का बड़ा काम है। कुछ समय पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। मजे की बात है कि आजाद नगर थाने के ठीक बगल में ही एसीपी कार्यालय में यह घटना हुई, लेकिन किसी ने नहीं रोका।
एसीपी ने यह कहा था
एसीपी कार्तिकेय ने साफगोई से कहा था कि मेरी ज्वाइनिंग पर क्षेत्र के कई लोगों ने मुलाकात की। इसी दौरान यह शख्स भी आया, मैं इसे नहीं पहचानता हूं। इसने कहा कि मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं और कंस्ट्रक्शन का काम करता हूं और बुके दिया और चला गया।
यह केस है इरफान पर
सितंबर 2017 में आजाद नगर में केस
अप्रैल 2021 में भंवरकुआं में जुआ एक्ट केस
जून 2022 में देवास में जुआ एक्ट केस
मार्च 2023 में आजाद नगर में बाउंड ओवर
जनवरी 2025 में ही धारा 151 केस