/sootr/media/media_files/2025/02/13/KKhmvISQQ7JIuXrd8XVZ.jpg)
Indore. इंदौर बीजेपी में संगठन पर सत्ता हावी होती जा रही है। पहले विधायकों ने अपने हिसाब से मंडल अध्यक्ष बनवाए तो फिर वहीं संगठन के अहम पद नगराध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ग्रामीण के लिए जोर लगाया। इसके बाद अब सत्ता का दंभ इतना रहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शुरू हुए आजीवन सहयोग निधि जमा करने के आयोजन में इसके लिए विधायकों ने बोलियां लगा दीं।
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी विधायक की बेटी की राजनीति में एंट्री, चुनावी मैदान में उतरीं
इस तरह लगी बोलियां
पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में लाभ मंडपम् में पार्टी द्वारा समर्पण दिवस मनाते हुए आयोजन किया गया। इसमें बात निधि देने की हुई तो बीजेपी के इंदौर में सबसे अमीर विधायक गोलू शुक्ला ने कार्यक्रम के बीच में ही बोली लगाते हुए कहा कि- हमारी विधानसभा से हम 51 लाख रुपए दे रहे हैं। फिर क्या था बाकी विधायक भी मैदान में उतर आए। विधायक महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा ने भी वहीं 15-15 लाख रुपए देने का ऐलान कर दिया। यह बोलियां लगते हुए प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह चौंक गए और उन्होंने उसे रोका। सिंह ने कहा कि यह क्या कर रहे हैं आप, एक समय हम 25 रुपए लेते थे फिर इसे 250 रुपए कर दिया। इसका एक तरीका होता है। पार्टी घर-घर जाती है और उनसे मिलती है काम बताती है और फिर यह निधि लेती है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला ने मुस्लिम कॉलोनी के नाम हिंदू रखने की उठाई मांग
इधर महापौर को ही बना दिया प्रभारी
वहीं इस सहयोग निधि का प्रभार इस बार किसी संगठन के व्यक्ति को नहीं देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को दे दिया गया है। उनके साथ सह प्रभारी जवाहर मंगवानी और पराग है। इसे लेकर भी संगठन में चर्चा चल रही है कि यह संगठन की परंपरा के विरुद्ध हुआ है। इस निधि का प्रभार संगठन के व्यक्ति को दिया जाता है ताकि, वह संगठन में लोगों को जोड़े वह घर-घर जाएं और लोगों को बताए कि इस निधि से पार्टी चलती है और शुचिता से पार्टी चलाते हैं। लेकिन जब महापौर को प्रभार दे दिया तो उनके लिए एमआईसी मेंबर व सत्ता के अन्य संसाधनों का प्रयोग कर सहयोग निधि का लक्ष्य पाना कोई बड़ी बात नहीं है और ऐसे में संगठन का प्रभाव और प्रचार कैसे होगा।
इस बार लक्ष्य भी खुद ही आधा कर लिया
दो साल पहले जब यह सहयोग निधि का अभियान चला था तब इंदौर से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा हुई थी। लेकिन इस बार कोई लक्ष्य नहीं है और इंदौर संगठन ने इसे खुद ही अपने स्तर पर तीन करोड़ मान लिया है और इसी के अनुरूप काम कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला की मांगों पर ऐसे हुए नाराज
ताई, भाई ने दी समर्पण निधि
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे व अन्य नेताओं के घर जाकर सहयोग निधि प्रभारी, सह प्रभारी, नगराध्यक्ष आदि ने राशि का चेक लेना शुरू कर दिया है। इस मौक पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि एवं समर्पण दिवस पर पार्टी को समर्पण निधि प्रदान की। यह समर्पण राष्ट्र एवं पार्टी के प्रति हमारी अविचल निष्ठा तथा अटूट आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर समर्पण निधि प्रभारी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सह प्रभारी जवाहर मंगवानी, पराग, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय , महामंत्री सुधीर कोहले , मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी, बूथ अध्यक्ष रवि शर्मा, वार्ड अध्यक्ष रवि पारगिल उपस्थित रहे।