INDORE : नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को भाई समान मित्र और विधायक रमेश मेंदोला की मांगों पर गुरुवार की बैठक में नाराज हो गए। मंत्री को विकास संबंधी इस बैठक में अन्य विधायकों खासकर मेंदोला के साथ ही विधायक गोलू शुक्ला के भी तीखे सवालों और मांगों सो दो-चार होना पड़ा। आखिर में मंत्री को बोलना ही पड़ा जनता का हित सही है, लेकिन विकास के लिए सख्त फैसले लेने ही होंगे।
यह था मामला
दरअसल यह मामला सड़कों की चौड़ाई का है। शहर में पहले चरण में 8 अहम सड़कें बनाई जान है। इसकी चौड़ाई को कम करने की मांग उठ रही है, क्योंकि अधिक चौड़ाई के कारण इसमें कई मकान, दुकान चपेट में आ रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर विधायक बैठक में बहुत ज्यादा मांग रख रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर BJP नगराध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के लिए ऐसा जोर, यही नाम अटके, 62 में 59 नाम आ गए
BJP जिला अध्यक्ष :छिंदवाड़ा में शेषराव यादव, नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को कमान
इस तरह मेंदोला ने की बहस
मेंदोला-भमोरी में राजशाही से होटल वाव तक सड़क चौड़ी करने से 35 निर्माण टूटेंगे, यहां तो कई लोगों की दुकानें है इन्हें मुआवजा मिलना चाहिए
मंत्री – दुकानों के लिए मुआवजा नहीं मिलता है, यह अतिक्रमण है
मेंदोला- यह पुराना गांव है
मंत्री- सख्त निर्णय तो करने होंगे, दुकान कहां पर दे देंगे
मेंदोला- रोड को 10 फीट छोड़ा नहीं कर सकते हैं क्या
मंत्री- शहर इतना छोटा पड़ रहा है और सड़क छोटी की तो क्या होगा
मेंदोला- पाटनीपुरा में पार्टी के एक पदाधिकारी का मकान तोड़ा था उन्हें आज तक मकान नहीं मिला
मंत्री- योजना में जगह दी थी लेकिन कोर्ट में मामला उलझ गया
मेंदोला- हम तो जनता की चिंता कर रहे हैं बस
क्या यह नगराध्यक्ष नाम के कारण तल्खी
वहीं मंत्री और विधायक मेंदोला के बीच की तल्खी से सवाल उठ रहे है कि क्या यह नगराध्यक्ष को लेकर मतभेद का असर है क्या। क्योंकि विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा को नगराध्यक्ष पद पर चहते हैं, उधर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र व पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का जोर टीनू जैन के नाम पर है। मंत्री विजयवर्गीय के सामने मित्र मोह और पुत्र मोह का धर्मसंकट उठ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
BJP इंदौर नगराध्यक्ष में टीनू, सुमित, मुकेश और बबलू में कौन, उधर चिंटू मुश्किल में
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप, जीतू के बदले सरपरस्त विधायक ने नगराध्यक्ष पद मांगा
विधायक शुक्ला भी ऐसे बोले
गोलु शुक्ला- सुभाष मार्ग में 104 फीट सड़क में पूरा घर चला जाएगा, इसे 80 फीट कर दें तो एक कमरा तो बचेगा, उन्हें कहीं प्लाट दे दें
मंत्री- चौड़ाई कम नहीं कर सकते हैं।
शुक्ला- चौड़ाई कम होन से कई मकान बच जाएंगे
मंत्री- नहीं वह नहीं कर सकते हैं
कलेक्टर- प्लाट का प्रावधान नहीं है, लग्जरी 3 बीएचके फ्लैट दे सकते हैं। अर्बन री लोकेशन में फ्लैट का ही प्रावधान है।
मंत्री- जिनके पैतृक मकान है उन्हें फ्लैट दिए जा सकते हैं
महापौर बोले पहले सेंट्ल लाइन डालें टीएंडसीपी
उधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने टीएंडसीपी से कहा कि वह पहले सेंट्रल लाइन डालें। बाद में लोग कोर्ट जाते हैं, जैसे मनीषपुरी की सड़क अभी तक नहीं हो पाई है।