/sootr/media/media_files/2024/12/28/FNUI4FiaAUYdIJWRvfFi.jpg)
Indore MLA Golu Shukla Photograph: (the sootr)
इंदौर में विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला ने इंदौर की विविध मुस्लिम कॉलोनियों के नाम हिंदू नाम पर रखने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखा है। इससे एक बार फिर हिंदुत्व की सियासत तेज हो गई है। इसके पहले निगम के एमआईसी मेंबर मनीष मामा ने भी महापौर को पत्र लिखकर मुस्लिम बस्तियों को लेकर विविध जानकारी मांगी थी, हालांकि वह आज तक उन्हें नहीं मिली है।
महापौर को लिखे पत्र में यह मांग
महापौर को लिखे पत्र में कहा गया है कि मेरी विधानसभा तीन के आबादी क्षेत्र के नामकरण पर रहवासियों के सुझाव व आवेदन मेरे पास आ रहे हैं। इसे आपके समक्ष अग्रेषित करते हुए अनुरोध है कि इन रहवासी क्षेत्रो का नवीन नवीनीकरण किया जाए।
- जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर
- हाथी पाला ब्रिज का नाम बजरंग सेत़ु
- मियां भाई की चाल का नाम श्री राम नगर
- फिरोज गाँधी का नाम जय मल्हार नगर
- खातीपुरा का नाम बदलकर रघुनाथ पुरम चौराहा किया जाए
- कृपया इस पर तत्काल कार्रवाई कर दैनिक कार्यों व शासकीय दस्तावेजों में नाम बदला जाए।
इसके पहले एमआईसी मेंबर ने यह की थी मांग
इसके पहले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा उर्फ मामा ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र खजराना, आजादनगरर, बंबई बाजार, चंदननगर को लेकर जानकारी मांगी थी कि इन क्षेत्रों में संपत्ति कर, जलकर के बकायादरों पर कितनी कार्रवाई की गई। अवैध मकानों पर की गई कार्रवाई की जानकारी, इन क्षेत्रों में अवैध नल कनेक्शन कितने है आदि। शर्मा ने यह पत्र नवंबर माह में लिखा था, लेकिन यह जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
दिलजीत के शो में MLA गोलू शुक्ला के बेटों ने जमकर किया हंगामा
नगराध्यक्ष रायशुमारी में विधानसभा 1, 2 से आकाश नहीं सुमित का नाम
उधर कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कसा तंज
उधर उनके सामने विधानसभा 2023 का चुनाव लड़े और हारे दीपक पिंटू जोशी ने तंज कसते हुए कहा है कि जब विधायक गोलू शुक्ला के बेटे उनका कहा नहीं मानते तो फिर प्रशासन क्यों मानेगा। जिस तरह गोलू शुक्ला ने दिलजीत दोसांझ के शो का विरोध किया था, उसी रात उनके दोनों बेटे उसी शो में आनंद लेते हुए देखे गए। जोशी ने कहा, 'पहले अपने घर को सुधारिए, फिर शहर सुधारने की बात करें। उधर कांग्रेस नेता राकेश यादव ने इसे नफरत फैलाने वाली और जहर घोलने वाली राजनीति कहा और कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक