/sootr/media/media_files/2024/12/20/Qy6GOcYCDdw5xMOqafst.jpg)
इंदौर में 50 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए बजरंग दल का अभियान Photograph: (Indore)
इंदौर में बजरंग दल ने 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। बजरंग दल इंदौर विभाग ने नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए 'ज्वाइन बजरंग दल अभियान' शुरू किया है। इस अभियान के साथ ही बजरंग दल ने नशे के कारोबारियों को चेतावनी है कि अब वह नशे का कारोबार बंद कर दें, क्योंकि उनके सामने बजरंग दल खड़ा है।
ज्वाइन बजरंग दल अभियान शुरू
बजरंग दल के प्रवीण दरेकर और गन्नी चौकसे ने बताया कि बजरंग दल की शौर्य संचालन सभा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने बजरंग दल के 50 हजार से ज्यादा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए 'ज्वाइन बजरंग दल अभियान' प्रारंभ किया। शहर के अनेक हिस्सों में युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं जो देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव की उपस्थिति में रेडिसन स्क्वेयर पर शौर्य संचालन सभा में ज्वाइन बजरंग दल अभियान का शुभारंभ किया गया।
युवा पीढ़ी को कमजोर कर रहा नशा
शौर्य संचालन सभा को संबोधित करते हुए विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि युवा पीढ़ी को कमजोर करने और नशे में डूबाने वालों का अब सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि अब उनके सामने बजरंग दल मैदान में है। अपने-अपने मकान अपनी-अपनी दुकान अपनी पढ़ाई के साथ हिंदुत्व के लिए, देश के लिए कमर कस लीजिए, जैसे ही आप कमर कसेंगे, सारी दुनिया हिंदुत्व के झंडे के नीचे आ जाएगी। इस अवसर पर पिंकी खंडेलवाल, प्रवीण दरेकर, संतोष वर्मा, लक्की रघुवंशी, विकास गुप्ता, राजेश गोड़, अभिनाश कौशल, तन्नू शर्मा, कृष्ण वर्मा के साथ बड़ी संख्या में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने गांधी भवन हमले में पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल, लगाए आरोप
अब स्कूल-कॉलेज में पहुंच रहा विहिप
विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद इंदौर में सभी अन्य जगह के स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच पहुंच रहा है। शुक्रवार को इंदौर में मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने बच्चों को भारत का गौरव इतिहास के साथ शिक्षा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिकता से जुड़े कुछ विषयों पर शिक्षित करने के साथ बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणाम व नशे की बुरी आदतों से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव इंदौर विभाग, संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, विहिप इंदौर विभाग समरसता संयोजक तन्नू शर्मा उपस्थित थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक