वोटिंग से पहले इंदौर में BJP करा रही बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की कथा, मिशन 8 लाख के लिए बूस्टर डोज

कथा विधानसभा दो में कराई जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाली विधानसभा दो है।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
लहगजल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के उलट लोकसभा चुनाव के पहले धार्मिक कथा, आयोजन ठंडे थे, लेकिन अब इसमें बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी दे दी है। बागेशवर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Bageshwar Dham Dhirendra Shastri ) की सात दिवसीय कथा का आयोजन विधानसभा दो में विधायक रमेश मेंदोला मित्रमंडल द्वारा 28 अप्रैल से कराया जा रहा है। इसे उनके मिशन 8 लाख के लिए बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है। 

इस तारीख से होगी कथा, इसके 8 दिन बाद वोटिंग

यह श्रीमद् भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड पर होगी। कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम हर दिन शाम चार बजे से रात 10 बजे तक होगा। इस कथा समाप्ति के आठ दिन बाद 13 मई को इंदौर में वोटिंग होना है। आयोजन के लिए भारी पंडाल लगाने काम काम तेजी से जारी है और यहां लगातर बीजेपी के नेता दौरा कर आयोजन की जानकारी ले रहे हैं। आयोजन में हर दिन हजारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। 

ये खबर भी पढ़िए...MCU BHOPAL के प्रोफेसर संजय द्विवेदी , प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव की नौकरी गई

कांग्रेस से कथा कराएगा कौन, कराने वाले तो बीजेपी में गए

विधासनभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी संजय शुक्ला, विशाल पटेल से लेकर खुद जीतू पटवारी और सत्तू पटेल ने जमकर धार्मिक आयोजन और कथाएं साल भर तक कराई थी। लेकिन अब शुक्ला और पटेल बीजेपी में चले गए। सत्तू ने इन चुनाव में दूरी ही बना रखी है, जीतू प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से कोई भव्य कथा कराने वाला ही सामने नहीं आया है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की ओर से अभी तक किसी बड़े आयोजन की सूचना सामने नहीं आई है।

विधानसभा दो में ही क्यों? 

कथा विधानसभा दो में कराई जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाली विधानसभा दो है, जहां मेंदोला 1.07 लाख वोट से जीते थे। बीजेपी इस बार मिशन 8 लाख की जीत के लिए यहां से ही डेढ़ लाख वोट की लीड की उम्मीद कर रही है, इसी तरह विजयवर्गीय की विधानसभा एक से भी एक से डेढ़ लाख लीड का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में यह दोनों विधानसभा अहम है। इसलिए यहां कथा रखी गई है, अधिक वोट की लीड से भोपाल से लेकर दिल्ली तक इंदौर एक और दो दोनों का राजनीतिक कद बढ़ाने की यह कोशिश है। 

ये खबर भी पढ़िए...Thesootr Expose : हजारों सागौन के जंगल से भरी अरबों की वनभूमि डकारना चाहता है कटनी का खनन कारोबारी आनंद गोयनका

आयोजन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की इस तरह रहेगी तैयारी-

1. समस्त प्रशासनिक वाहनों हेतु पार्किग- कार्यक्रम में डियूटीरत समस्त प्रशासनिक वाहनो के चालक अपने वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाई ओर स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान मे वाहन पार्क कर सकेगे।

2. भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराह, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टेण्ड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन अरविंदो अस्पताल से लवकुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

4. धार, झाबुआ की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन सुपर कोरिडोर होते हुए टीसीएस से छोटा बांगडदा चौराहा, सुपर कोरिडोर ओवर ब्रीज होते हुए लव कुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा मे स्थित आईएसबीटी बस स्टेण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे।

5. खण्डवा एवं इंदौर शहर की ओर से आने वाले वाहन समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन तेजाजी नगर आईटी पार्क, भंवरकुआ टावर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, गंगवाल, मरिमाता चौराहा, भागीरथपुरा टी, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर सकेगे। नोटः- उक्त स्थानो पर पार्किंग हेतु विशेष व्यवस्था की गई।

कथा के दौरान यह रहेंगे प्रतिबंधित मार्ग:-

1. चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी हेतु हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

4. हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

5. जय मल्हार गार्डनश्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

6. वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कार्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देव नारायण दुध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

7. अभिनंदन नगर से श्री सांवरिया स्वीटस नमकीन की दुकान तक कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

कथा के दौरान यह रहेंगे डायवर्टेड मार्ग

यातायात का दबाव अधिक होने पर कनकेश्वरी मैदान के आसपास रहने वाले आम नागरितकों से ट्रैफिक पुलिस का अनुरोध है कि यातायात जाम जैसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए निम्नलिखित परिवर्तित रिक्त मार्गो का प्रयोग करें।

1. श्याम नगर श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आम वाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा, बापट चौराहा की ओर जाने वाला समस्त यातायात सांवरिया स्वीट्स एण्ड नमकीन से बाये मुडकरश्याम नगर होते हुए प्लॉट नम्बर ए/58 से दाहिने मुडकर रोहन होम केयर से बाये मुडकर, नीरज दृडर्स से दाहिने मुडकर श्री सांई नश्ता पाईट से सीधा चौहान प्रापर्टी कार्नर से सीधा एमआर 10 सर्विस रोड चंद्रगुप्त चौराहा के पास से शहर में आ जा सकेगे।

2. गोरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नार्थ ऐवन्यु जगजीवन राम नगर से बाणंगा रेल्वे कासिंग की ओर जाकर बाये मुडकर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर मे आवागमन कर सकेगे।

भारी वाहन का प्रवेश वर्जित:-

1. देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

2. लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चंद्रगुप्त मोर्य चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

3. बापट चौराहे से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

4. बाणगंगा रेल्वे कासिंग से खातीपुरा, गोरी नगर टेम्पू स्टेण्ड चौराहा, आम वाला चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

5. डीआरपी लाइन से परदेशीपुरा चौराहा एवं कनकेश्वरी माता मंदिर की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव Bageshwar Dham Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री