विधायक गौड़ के करीबी कालरा और MLA मेंदोला के खास जीतू यादव के बीच तनाव

इंदौर में बीजेपी में गुटबाजी फिर से सामने आई है। दो विधायकों के समर्थकों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया, यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। विवाद से जुड़ी आडियो क्लिप भी सामने आई है। जानें पूरा मामला

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore bjp factionalism dispute

इंदौर में बीजेपी में गुटबाजी। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में बीजेपी के बीच की गुटबाजी फिर से सतह पर आ गई। इस बार दो विधायकों के समर्थक पार्षदों के बीच एक आडियो क्लिप ने हंगामा बरपा दिया। मामला यहां तक पहुंच गया कि वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला हुआ है और उनके बेटे को भी जमकर पीटा गया है। इसका आरोप विधायक रमेश मेंदोला के करीबी और एमआईसी मेंबर जीतू यादव के समर्थकों पर लग रहा है। वहीं हमले के बाद एक ऑडियो आया है जो कालरा और जीतू के बीच का है।

Bhopal Union Carbide के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध | अफवाहों से दूर रहने की सलाह

जीतू मान रहे उनके ही समर्थक, यह हुई बातचीत

कालरा- जीतू भैय्या कमलेश बोल रहा हूं..
जीतू- अरे पहलवान साहब आप हो क्या
कालरा- सुनो जीतू भैय्या मेरी मां बुजुर्ग हैं, प्लीज उनको बोलो, मेरे घर से हटाओ
जीतू- अरे मेरे घर में भी बहुत बुजुर्ग हैं, सबके सामने मेरी बेइज्जती करोगे
कालरा- अरे मैं कोई पहलवान नहीं हूं, सुनो सही मैं आपसे माफी मांग लेता हूं, वीडियो भी बना लेता हूं
जीतू- बना नहीं लेता हूं बनाकर डालो वीडियो
कालरा- डाल दूंगा, उन्हें बोलो चले जाएं मेरी मां बुजुर्ग है, आप ऐसा मत सोचो।
जीतू- तू है कौन वे संगठन का केवल पार्षद है इसलिए, इतनी इज्जत रह गई। अभी तक नहीं तो बताता जीतू यादव कौन है। और जीवन भर झेलना इसे।
कालरा- उसने जीतू एमआईसी नहीं बोला, इसलिए ऐसा हुआ, उसने केवल जीतू बोला
जीतू- साफ बोल रहा है वह जीतू यादव, वीडियो डालना पहले
कालरा- हां भैय्या, पहले इन्हें हटा दो प्लीज भैय्या
जीतू- ओके बोलता हूं... 

AIMP का उद्योगपतियों का सम्मान आयोजन आज, उद्योगमंत्री होंगे शामिल

एक आडियो क्लिप से हुई विवाद की शुरुआत

कालरा की एक दिन पहले शुक्रवार को एक आडियो क्लिप सामने आई जिसमें वह निगम के भवन सहायक यतींद्र यादव को जमकर गालियां दे रहे थे। यादव जोन 12 में भवन अधिकारी राहुल सूर्यवंशी के सहायक है और नोटिस तामील कराते हैं। वह शब्बीर हुसैन 34 एम खातीवाला टैंक पर गए नोटिस देने के लिए, लेकिन मालिक ने पार्षद कमलेश कालरा को फोन कर दिया। सूर्यवंशी ने यतींद्र से कहा कि वह नोटिस चस्पा कर चले जाएं।

CG NEWS | Chhattisgarh में पत्रकार को सच सामने लाना पड़ा महंगा | आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

इसके बाद फोन पर हुई कहासुनी

इसके बाद पार्षद का फोन यतींद्र के पास गया और कहा कि बात करने की तमीज नहीं है, इस पर यतींद्र ने कह दिया कि मेरे घर में भी पार्षद जीतू यादव है, वह मेरे परिवार के हैं। इस पर कालरा ने कहा कि जीतू के ऑफिस में आकर ही मारूंगा। इसके बाद फिर सूर्यवंशी ने यतींद्र को फोन किया और कहा कि विवाद मत करो माफी मांग कर खत्म कर लो। फिर सूर्यवंशी ने यतींद्र की बात पार्षद कालरा से कराई, जिस पर कालरा ने कहा कि मुझे जीतू की धमकी दी, जाओ जाकर थाने में शिकायत कर देना, जीतू के यहां आकर ही (गालियां दी)...। माफी मांगना तो ढंग से माफ, दादागिरी मत कर, जा लेकर आ जाओ जीतू यादव को।

अब कालरा के बेटे पर हुआ चाकू से वार

वहीं शनिवार को वार्ड 65 के पार्षद कालरा के घर में घुसकर 25-30 लोगों ने हमला कर दिया। यह हमलावर पार्षद व एमआईसी मेंबर जीतू यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में कालरा के बेटे को भारी चोट आई है और घर की महिलाओं से भी मारपीट की है। इस घटना से पूरे इंदौर सिंधी समाज में आक्रोश फैल गया है और समाज द्वारा सिंधी कॉलोनी बंद का आह्वान किया गया है। उधर मामला जूनी इंदौर पुलिस के पास पहुंचा है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच SIT करेगी,बैंक खाते होंगे सीज

कुछ दिन पहले कालरा का एक और ऑडियो आया था

इसके दो दिन पहेल ही कालरा का एक और विवादित ऑडियो सामने आया था। इसमें एक महिला को उन्होंने बदतमीज कहा। वार्ड क्रमांक 65 के साधुवासवानी नगर गली नंबर 6 के खाली मैदान में पार्षद कमलेश कालरा कहीं और से डंपर में भरवाकर मलवा और मिट्टी फिंकवा रहे थे। सिंधी कालोनी के एक होलसेल किराना व्यापारी दिलीप खेटवानी की पत्नी ने जब इस मामले में  पार्षद कमलेश कालरा को शिकायत करते हुए मोबाइल पर बात की। इसमें बातों में विवाद हुआ तो कलरा ने कहा कि तुम्हारे घर में तमीज ऐसे होती है क्या... बदतमीज औरत। जीतू ने फोन पर माना उन्होंने गुंडे भेजे।

यह मामला यहीं नहीं रुकेगा

विधायक गौड़ की पहले से ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला गुट से दूरी रही है। इसी के चलते उनकी महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ भी कोई खास नहीं बनती है, क्योंकि महापौर मंत्री विजयवर्गीय के साथ शुरू से करीबी रहे हैं। वहीं यह विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ेगा। ऐसे में विधायक गौड़ अब विधायक उषा ठाकुर, विधायक मनोज पटेल के भी करीब हो सकती है, क्योंकि यह दोनों भी मंत्री गुट से तगड़े मनमुटाव में है। इंदौर में आगे जाकर बीजेपी में और गुटबाजी तेज होना है, वैसे ही नगराध्यक्ष और जिलाध्यक्ष अपना बनाने के लिए सभी नेताओं में जमकर गुटबाजी चल रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश बीजेपी पार्षद जीतू यादव BJP विधायक मालिनी गौड़ विधायक रमेश मेंदोला पार्षद कमलेश कालरा इंदौर न्यूज बीजेपी में गुटबाजी एमपी न्यूज