AIMP का उद्योगपतियों का सम्मान आयोजन आज, उद्योगमंत्री होंगे शामिल

इंदौर में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (AIMP) का वार्षिक सम्मेलन 4 जनवरी को होगा, जिसमें उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
मंत्री चेतन्य काश्यप

मंत्री चेतन्य काश्यप

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (AIMP) का वार्षिक सम्मेलन शनिवार चार जनवरी को इंदौर में होने जा रहा है। स्थानीय ओमनी रेसीडेंसी रिंग रोड में हो रहे इस आयोजन में एमएसएमई विभाग के मंत्री चेतन्य काश्यप शामिल होंगे। इसमें कई बड़े उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा।

SC ने माना लहसुन मसाला नहीं सब्जी है, इसलिए सरकारी नीलामी जरूरी नहीं

विभागीय समस्याएं भी बताएंगे उद्योगपति

एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता व सचिव तरुण व्यास ने बताया कि शाम सात बजे होने वाले आयोजन में मुख्य अतिथि चेतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एमएसएमई विभाग शामिल होंगे। साथ ही सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, होटल एसोसिएशन वेस्टर्न रीजन के चेयरमैन सुमित सुरी व अन्य विशेष अतिथि होंगे।  विभागीय समस्याओं के निराकरण (resolution) और नई औद्योगिक नीति के लिए सुझाव/रिपोर्ट दी जायेगी।

आग से खिलवाड़ नहीं, MPPSC छात्रों के समर्थन में उतरे कमलनाथ और सिंघार

इन उद्योगपतियों को देंगे सम्मान

अध्यक्ष योगेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन इन बताई गई 7 कैटेगरी में उपलब्धियां हासिल करने वाली शहर की प्रतिष्ठित उद्योग प्रतिभाओं (Industry Talents) को सम्मानित करने जा रहा है।

1. तीन पीढ़ी वाले उद्योग श्रेणी (Category) में नटवरलाल मेहता, जयदीप मेहता और यशोवर्धन मेहता क्वेझर इंजीनियरा, सांवेर रोड इंदौर जो 40 सालों से अपना उद्योग संचालन कर रहे है।

2. - एक्सपोर्टर उद्योग श्रेणी में प्रतीक पटेल मेसर्स जश इंजीनियरिंग लि. जो कि शहर की सौ प्रतिशत निर्यात इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी इकाई (leading unit) है।

3. अधिकतम रोजगार प्रदाता श्रेणी में राजेन्द्र जैन इंदौर के सांवेर रोड बरदरी क्षेत्र की पैकेजिंग श्रेणी की अग्रणी इकाई मेसर्स विजयश्री पैकेजिंग लि. जिसमें 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

4. फार्मा उद्योग श्रेणी में महेश शास्त्री एवं तपन शास्त्री शहर की फार्मा इकाई रसोमा लेबोरेटरी प्रा. लि. को पुरस्कृत किया जा रहा है।

5. महिला उद्यमी श्रेणी में हिरल धवले जो कि इंदौर की ऑप्टिकल फाइबर के क्षेत्र में कार्यरत पोलो ग्राउंड लाइट गाइड ऑप्टिक्स प्रा. लि. इकाई है, जो कि 1998 से पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद जब भारत वैज्ञानिक और आयात प्रतिबंध लगे तब से निरंतर रक्षा अनुसंधान (defense research) और एटॉमिक रिसर्च के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।

6. नवीन अनुसंधान श्रेणी के तहत आनंद बांगड और अर्पित बांगड उज्जैन की पैकेजिंग श्रेणी की अग्रणी इकाई मेसर्स तिरुपति कारूगेटर्स, जो पैकेजिंग के क्षेत्र में नए अनुसंधान कर इस उद्योग को आगे बढ़ा रहे है ।

7. कन्फेक्शनरी श्रेणी की नायरा प्रीमियम क्वालिटी कैंडी और चॉकलेट निर्माता इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र की 1993 से कार्यरत इकाई मेसर्स अंबर न्यूट्रिशन प्रा. लि. जिसमें राजेश ढिंगरा है को खाद्य प्रसंस्करण श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जैन एवं प्रमोद डफरिया ने जानकारी दी है कि इस सम्मान समारोह में उद्योगपतियों के साथ कई विभागीय मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासकीय अधिकारी (administrative officer), औद्योगिक संगठन प्रतिनिधिगण (industrial organization representatives) और सामाजिक संस्थाएं, गणमान्य लोग शामिल हो रहे है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश AIMP Indore इंदौर न्यूज MP News मंत्री चेतन्य काश्यप मध्य प्रदेश समाचार