इंदौर में बीजेपी महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पीड़िता भी पहुंची और उसे जमकर थप्पड़ मारे। पीड़िता ने कहा कि मेरी जिंदगी क्यों खराब की। महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाए कि आरोपी सरंपच पति को पुलिस वीआईपी की तरह ट्रीट कर रही थी और वीआईपी की तरह कोर्ट लेकर आई थी।
पार्टी ने 6 साल के लिए कर दिया बाहर
बीजेपी ने सरपंच पति लेखराज डाबी को 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। कुछ दिन पहले मामला सामने आने के बाद सरपंच पति को बीजेपी ने नोटिस दिया था, इसके बाद उसके जवाब से संतुष्ट नहीं होकर पार्टी ने उसे बाहर कर दिया है। पार्टी ने लिखा है कि आपके कृत्य से बीजेपी की छवि धूमिल हुई है। एमआईसी मेंबर जीतू यादव की तरह ही पर्टी ने उन पर सख्ती की है।
ये खबर भी पढ़ें...
BJP महिला नेत्री के साथ विधायक समर्थक सरपंच पति ने किया, एबार्सन कराके छोड़ दिया
दबंगों ने सहरिया परिवार के साथ की मारपीट, घर तोड़ा, पेशाब भी की
यह था मामला
13 जनवरी को महिला ने सिमरोल की सरपंच के पति लेखराज डाबी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि 51 साल के डाबी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, लिव इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट भी किया और इसी बहाने ढाई साल तक शोषण किया। जब वह प्रेगनेंट हो गई तो एबार्शन कराया और फिर उसे छोड़कर भाग गया।
ये खबर भी पढ़ें...
नामी महिला नेत्री से रेप के आरोप में BJP नेता अजीत पाल सिंह गिरफ्तार
इंदौर में बीजेपी नेत्री के घर के सामने फायरिंग, गोली से एक युवक घायल
कार से लेकर आई थी पुलिस
वहीं महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस डाबी को कार से लेकर आए थे। जब कोर्ट में आरोपी को कार से आते देखा तो महिला ने उसे चांटे मारे। इसके बाद पुलिस उसे तत्काल कोर्ट में ले गई। पीड़िता ने यह भी कहा कि पुलिस ने आरोपी के पेश होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। आरोपी के भाई लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।