Indore : बीजेपी महिला नेत्री के साथ सरपंच पति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने शादी का झांसा दिया, लिव इन में रहने का एग्रीमेंट भी कराया और जब प्रेगनेंट हो गई तो एबार्सन कराकर छोड़ दिया। आऱोपी लेखराज डाबी पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर के कट्टर समर्थक है। आरोपी पर केस दर्ज हो गया है।
यह है मामला-
यह मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है, आरोपी सिमरोल पंचायत के सरपंच पति 51 साल के लेखराज डाबी है। उन्होंने 38 वर्षीय महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने लिव इन का एग्रीमेंट किया और इसके अनुसार दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहेंगे यह लिखा है। ढाई साल तक साथ रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
नामी महिला नेत्री से रेप के आरोप में BJP नेता अजीत पाल सिंह गिरफ्तार
MP में अतुल सुभाष जैसा केस, इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर शख्स ने दी जान
महिला ने यह बताया
महिला ने बताया कि वह पहले एक आर्मी अफसर के यहां कुक थी, सिमरोल मंडल में पार्टी का काम करने के दौरान सरपंच पति से मुलाकात हुई। लेखराज ने झांसा दिया कि वह उनसे शादी करेगा। यह भी कहा कि ठाकुर हम लोग दो शादी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
HC ने नाबालिग रेप पीड़िता के नवजात की कस्टडी नाना-नानी को सौंपी
तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- आरोपी की हैं चार पत्नियां
यह हद की, राशन भरवाकर फरार हुआ
महिला ने बताया कि लिव इन के दौरान वह प्रेग्नटें हुई तो आरोपी ने एबार्शन करा दिया। बाद में मकान में छोड़ दिया और दो दिन का राशन भरवाकर गायब हो गया। घटना के बाद परिवार ने भी साथ छोड़ दिया। उधर ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।