/sootr/media/media_files/2025/01/12/NEYYenIF1CYLn4IzgQiF.jpg)
Gwalior Tehsildar
ग्वालियर में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक 34 वर्षीय महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शत्रुघ्न सिंह चौहान ने उसे पत्नी बनाकर रखा, शारीरिक शोषण किया और एक अन्य युवक से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। महिला ने शनिवार को महिला थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने एसपी को कॉल किया। पीड़िता का कहना है कि चार घंटे तक रोने के बावजूद कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां नहीं आया।
महिला का दावा है कि शत्रुघ्न सिंह ने 2010 में उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, और 2014 में एक बेटे का जन्म हुआ। महिला ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में शत्रुघ्न का नाम पिता के रूप में दिखाया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तहसीलदार से पूछताछ की जाएगी।
महाकाल लोक के लिए 257 घरों पर चल रहा बुलडोजर, तकिया मस्जिद जमींदोज
शिकायत में सामने आए कई नाम
महिला ने बताया कि शत्रुघ्न उसे धोखे से शादी का वादा किया और शादीशुदा होने की बात छुपाई। इसके बाद उन्होंने उसे अलग-अलग जगहों पर रखा और शारीरिक शोषण किया। महिला ने आरोप लगाया है कि चौहान ने उसे गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया।
तहसीलदार की चार पत्नी: पीड़िता
पीड़िता ने कहा कि वह शत्रुघ्न सिंह चौहान की पत्नी है। साल 2010 में उसने मुझसे शादीशुदा होने की बात छुपाकर शादी की। अलग-अलग जगह रखकर संबंध बनाए। उससे साल 2014 में बेटे का भी जन्म हुआ है। तहसीलदार के चार पत्नी हैं। महिला ने बारीकी से पूरी बात बताई है। अब पुलिस उसके आवेदन में आए हर एक किरदार की बारीकी से जांच करने की बात कह रही है। जबकि तहसीलदार का कहना है कि वह महिला को जानते तक नहीं है। महिला का पति कोई अन्य युवक है। महिला मुझसे 10 लाख रुपए मांग रही है। उसने कूटरचना कर दस्तावेज बनाए हैं।
BJP में CM का टिकट कटे तो भी काम करते हैं: PCC बैठक में जितेंद्र सिंह
शत्रुघ्न ने आरोपों का खंडन किया
शत्रुघ्न सिंह चौहान ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह इस महिला को जानते तक नहीं हैं और उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि महिला ने पिछले दिनों महाराजपुरा थाना में रेप का आरोप भी लगाया था, और अब वह उनके खिलाफ मामले का रुख अपना रही है।
बैठक में मंत्री वर्मा ने तहसीलदार को लगाई फटकार, बोले-सस्पेंड कर दूंगा
पुलिस की जांच जारी
डीएसपी महिला अपराध किरण अहिरवार ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी किरदारों की भूमिका की जांच की जा रही है। इस मामले में शत्रुघ्न से भी पूछताछ की जाएगी और उनका पक्ष भी लिया जाएगा।
राज्य पुलिस सेवा के 14 अफसरों के ट्रांसफर, देखें किसे कहां भेजा
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक