नासिर बेलिम@UJJAIN. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार को लेकर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। महाकाल लोक के विस्तार के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित 257 मकानों को बुलडोजर से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासन ने इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की थी। इस कार्रवाई से पहले प्रशासन ने मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिए थे। शुक्रवार की रात मुनादी कराई और लोगों को मकान खाली करने की चेतावनी दे दी गई थी। बता दें, महाकाल लोक का विस्तार होना है जिसके लिए सवा 2 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
महाकाल लोक विस्तार के लिए चला बुलडोजर
निजामुद्दीन इलाके में प्रशासन की अतिक्रमण रिमूवल गैंग ने शनिवार को 6 जेसीबी और 6 पोकलेन मशीन की मदद से कार्रवाई शुरू की। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तकिया मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना शुरू किया। प्रशासन ने इस कार्रवाई से पहले ही मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिए थे। प्रशासन ने शुक्रवार रात मुनादी करवा कर लोगों को मकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद शनिवार सुबह इस कार्रवाई की शुरुआत हुई।
जीतू यादव का इस्तीफा नामंजूर, मोदी की नाराजगी से BJP ने पार्टी से बाहर किया
उज्जैन में तोड़े जा रहे 257 मकान
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने मकानों से सामान हटवाकर उन्हें पूरी तरह खाली करवा लिया था। इसके बाद तकिया मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनें पहुंची। प्रशासन के अधिकारियों ने अनाउंसमेंट भी कराया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब तक 257 मकानों को खाली कराया गया है। और करीब 50 मकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा निजामुद्दीन इलाके में स्थित तकिया मस्जिद को भी हटा दिया गया। इलाके की तीन मंजिला इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है।
उज्जैन में तकिया मस्जिद क्षेत्र के 257 मकानों पर चलेगा बुलडोजर
कई लोगों को दिया गया मुआवजा
नायब तहसीलदार रुपाली जैन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले मकान मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे। इसके साथ ही यहां कई लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने मकान खाली कर दे इसीलिए मुनादी भी करवाई जा रही थी। इसके बाद शनिवार सुबह कार्रवाई शुरू की गई।
चोर को पकड़ने पुलिस ने लगवाए गुमशुदगी के पोस्टर, ऐसे किया गिरफ्तार
भविष्य में होंगे पार्किंग और निर्माण कार्य
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि इस जमीन पर भविष्य में पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से कानूनी दायरे में किया गया है, और सभी आदेश पहले ही जारी किए गए थे। महाकाल लोक के विस्तार के लिए करीब सवा दो हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। एसडीएम ने आगे बताया कि जिन मकानों को लेकर अदालत का स्टे था, उन्हें छोड़ा गया है, बाकी को हटाने की कार्रवाई जारी है।
MP के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 552 ई-बसें